हैदराबाद : पुलिस ने मंगलवार को एक टूर एंड ट्रेवल्स के कार्यालय पर छापा मारा और दो ट्रैवल एजेंटों सहित चार लोगों को दबोच लिया. वे एक महिला को फर्जी तरीके से ओमान भेजने की कोशिश कर रहे थे.
राचनाकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि वीजा पर काम करने के बदले फर्जी तरीके से महिला को ओमान भेजने की कोशिश करने वाले चार लोगों को, जो आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं, गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य अभी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी भोले-भाले और जरूरतमंदों लोगों को उच्च वेतन देने वाली नौकरी का ऑफर देकर उन्हें खाड़ी देशों में भेज रहे थे. पुलिस ने कहा कि काम करने के बजाय वीजा पर जाने की धोखाधड़ी की जा रही थी.
पुलिस ने कहा कि इनके नियोक्ता कथित रूप से इनसे गुलामों की तरह अमानवीय परिस्थितियों में शोषण करते हैं. चारों लोगों ने वीजा की व्यवस्था की और फ्लाइट की एक टिकट मस्कट के लिए बुक की थी. लेकिन महिला को उनकी गतिविधि पर संदेह हुआ और 7 फरवरी को निर्धारित उड़ान से जाने की बजाय वह हवाई अड्डे से भाग निकली और बाद में पुलिस को सूचित कर दिया.
यह भी पढ़ें-लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को सात दिन की पुलिस रिमांड
गिरफ्तार हुए चार लोगों ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, दुबई और कतर में पांच महिलाओं को भेजा था.