अमरवती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित बंधमवरी पालेम इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक अप्पलराजू ने 9 सितंबर को अपने परिवार (4 सदस्यों) के साथ आत्महत्या की. जानकारी के अनुसार व्यापारी कर्ज का बोझ होने के कारण इस तरह का कदम उठाने को मजबूर हुआ.
वह सभी विशाखापट्टनम के एक हॉटल में मृतक पाए गए. कथित तौर पर परिवार एक सप्ताह तक विशाखापट्टनम में रह रहा था.
पुलिस और रिश्तेदारों द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, अप्पलराजू रियल एस्टेट के कारोबार करते थे, जो कुछ समय बहुत अच्छा चला, उन्हें मुनाफा हुआ और फिर उसने कर्ज लेना शुरू किया, जो कि एक करोड़ तक पहुंच गया.
हालांकि उन्होंने कुछ समय तक ब्याज का भुगतान किया, लेकिन भुगतान करने में दिक्कत आई तो दबाव ने उन्होंने गांव छोड़ दिया और एक वर्ष तक परिवार ने गुप्त रहकर जीवन व्यतीत किया और बाद में अप्पलराजू ने अपनी पत्नि और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली.
पढ़ें - हैदराबाद : सीएम का नाम लेते हुए शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश
सोमवार को जब होटल प्रबंधन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो परिवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने दरवाजा खोला और पाया कि अप्पलराजू ने छत के पंखे से लटक कर जान दे दी और एक सुसाइ नोट मिला, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के कारण के बारे में बताया है.