तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा के जारी सत्र में शामिल होने के बाद चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि नेयात्तिंकारा से माकपा विधायक के अंसलन, कोल्लम से माकपा विधायक के दसन, कोयीलांडी से माकपा विधायक मुकेश और पीरमेडू के भाकपा विधायक ईएस बिजिमोल संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-पिछले आठ महीने बाद एक दिन में कोविड से सबसे कम 145 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि दसन और अंसलन को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि मुकेश व बिजिमोल को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है.