अहमदाबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को शहर की यात्रा से पहले शनिवार को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी वायसेना का एक और कार्गो विमान उतरा.
सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी वायुसेना के चार सी-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान सुरक्षा एवं संचार उपकरणों को लेकर यहां उतर चुके हैं.
ट्रंप 24 फरवरी की दोपहर अहमदाबाद पहुचेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के अलावा एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जेरेड कुशनर और अमेरिकी के कई शीर्ष अधिकारी भी आएंगे.
सूत्रों के अनुसार अमेरिका का मरीन वन हेलीकॉप्टर भी उस कार्गो का हिस्सा है, जो कुछ दिन पहले उतरा था. गत सोमवार को पहला सी17 ग्लोबमास्टर उतरने के बाद पिछले कुछ दिनों में इस तरह के दो और कार्गो विमान उतरे थे.
पढ़ें : भारत आएगा अमेरिका का 'रोमियो', पीछे पड़ जाए तो बचना मुश्किल
ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को अहमदाबाद में रोडशो करने और शहर के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करने का कार्यक्रम है. 'नमस्ते ट्रंप' नामक इस कार्यक्रम में एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
कार्यक्रम और रोड शो के लिए सुरक्षा प्रबंधों के तहत दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने यहां एक परामर्श जारी किया. परामर्श में विमान से यात्रा करने वाले लोगों को उस दिन उड़ान की रवानगी के निर्धारित समय से तीन घंटे पहले आने को कहा गया है.
हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगल ने कहा, '24 फरवरी को उड़ानों का कार्यक्रम यथावत रहेगा.'