भुवनेश्वर : पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. वर्ष 2000 से 2004 तक केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में वह जल संसाधन मंत्री थे.
अर्जुन चरण सेठी 1971 में भद्रक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में सांसद चुने गए. उन्हें 1980 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से लोकसभा के लिए चुना गया था. वह 1991 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के लिए फिर से चुने गए.
उन्हें 1998, 1999, 2004 और 2009 में एक ही निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल के उम्मीदवार के रूप में फिर से लोकसभा के लिए चुना गया था. 2019 में उन्होंने बीजेडी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए थे.