नई दिल्ली : सरकार ने राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है. 66 साल के गोगोई को पूरे भारत में यात्रा के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो द्वारा संरक्षित किया जाएगा.
गोगोई, जो अब राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें पहले दिल्ली पुलिस का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया था. गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर मामलें पर रंजन गोगोई ने ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.
गोगोई के अलावा मौजूदा सीजेआई एसए बोबड़े को भी जेड प्लस सुरक्षा दी गई है.
पढ़ें- राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले पूरी तरह बेनकाब हो गए : सोनिया गांधी
जेड प्लस सुरक्षा देश की दूसरी बड़ी सुरक्षा है. इसमें 36 सुरक्षाकर्मी होते है. इसमें 10 SPG कमांडो शामिल होते हैं. साथ ही कुछ पुलिस भी शामिल होती है. इसमें इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा में तैनात होते हैं.