ETV Bharat / bharat

लोकसभा 2019 : पूर्व BJD सांसद बैजयंत जय पांडा BJP में शामिल हुए - अमित शाह

बैजयंत जय पांडा के आने से ओडिशा में भाजपा को मजबूत मिलेगी.

बैजयंत जय पांडा
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली. उनके शामिल होने से ओडिशा में भाजपा को मजबूत मिलेगी.

etv bharat baijayant jay panda
बैजयंत जय पांडा ने भाजपा की सदस्यता ली.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पांडा को भाजपा की सदस्यता दिलाई. बैजयंत पांडा ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में से हैं. वे बीजेडी से सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि जो भी पार्टी ओडिशा के विकास की बात करेगी, वे उसमें शामिल होंगे.

प्रेस वार्ता के दौरान बैजयंत जय पांडा.

भाजपा में शामिल होने के बाद पांडा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बता दें, पिछले साल मई में बैजयंत पांडा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद बीजेडी से इस्तीफा दे दिया था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बैजयंत पांडा पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली. उनके शामिल होने से ओडिशा में भाजपा को मजबूत मिलेगी.

etv bharat baijayant jay panda
बैजयंत जय पांडा ने भाजपा की सदस्यता ली.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पांडा को भाजपा की सदस्यता दिलाई. बैजयंत पांडा ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में से हैं. वे बीजेडी से सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि जो भी पार्टी ओडिशा के विकास की बात करेगी, वे उसमें शामिल होंगे.

प्रेस वार्ता के दौरान बैजयंत जय पांडा.

भाजपा में शामिल होने के बाद पांडा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बता दें, पिछले साल मई में बैजयंत पांडा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद बीजेडी से इस्तीफा दे दिया था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बैजयंत पांडा पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

Intro:New Delhi: Ahead of the Lok Sabha elections, former Lok Sabha MP of Biju Janta Dal, Baijayant Panda joined Bhartiya Janta Party, on Monday, giving a boost to the party in Odisha.


Body:Baijayant Panda was being welcomed by the Union Oil Minister, Dharmendra Pradhan, who is a prominent face of BJP in Odisha. Soon after briefing the media about his joining, he went to meet BJP president Amit Shah.

While briefing the media, he said that he admire the leadership of Prime Minister Narendra Modi as well as BJP's president Amit Shah. He also tweeted about his decision to join the saffron party by saying, "Nine months of introspection and widespread consultations with colleagues and public. On auspicious #Mahashivratri I've decided to join @BJP4India and work under the leadership of @narendramodi ji to serve Odisha and India to the best of my ability. "



Conclusion:Following a tense stand off with Odisha Chief Minister, Naveen Patnaik, Panda resigned from BJD, last year. He also cited that there's "absolute depths of inhumanity " within the party. Due to this, he had said recently that he is willing to join hands with anybody who is "committed to tackling the problems that Odisha now faces."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.