नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली. उनके शामिल होने से ओडिशा में भाजपा को मजबूत मिलेगी.
![etv bharat baijayant jay panda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/nat-baijayantpanda-04032019-niyamika_04032019200333_0403f_02360_231.jpg)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पांडा को भाजपा की सदस्यता दिलाई. बैजयंत पांडा ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में से हैं. वे बीजेडी से सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि जो भी पार्टी ओडिशा के विकास की बात करेगी, वे उसमें शामिल होंगे.
भाजपा में शामिल होने के बाद पांडा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बता दें, पिछले साल मई में बैजयंत पांडा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद बीजेडी से इस्तीफा दे दिया था.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बैजयंत पांडा पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.