ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - boat accident

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:08 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए एलजी होंगे, जीसी मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए एलजी होंगे. जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद मनोज सिन्हा को यह पद दिया जा रहा है. दूसरी तरफ मुर्मू का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

2. जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू नए सीएजी नियुक्त

जीसी मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल को सीएजी नियुक्त किया गया है.

3. खगड़िया: नाव दुर्घटना में SDRF ने किया 9 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

गंडक नदी में एकनिया दियरा के पास एक नौका हादसा में कई लोगों की जान गई. जिसमें एसडीआएफ की टीम ने 9 लोगों का शव बरामद किया. अन्य करीब 10 लोगों की तलाश जारी है. जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जा रहा है.

4. आज राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. आज राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि यह बैठक जनता की परेशानी पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.

5. मथुरा में 17 बार चुनाव लड़ चुके फक्कड़ बाबा रामायणी का निधन

उत्तर प्रदेश के मधुरा में लोकसभा और विधानसभा का 17 बार चुनाव लड़ने वाले फक्कड़ बाबा रामायणी का 81 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. उनके शिष्यों और अनुयायी द्वारा आकाशवाणी के निकट स्थित मोक्षधाम पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया.

6. महाराष्ट्र में बारिश और असम, बिहार में बाढ़ का कहर जारी

देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पालघर के तलासरी में दारोता कालू नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई और इसका पानी कई घरों में घुस गया.

7. गुजरात : अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल में आग लग गई है. आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.

8. जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के दो अभ्यर्थी यूपीएससी में सफल, देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर के सरहदी जिले कुपवाड़ा के रहने वाले दो उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. इनका कहना है कि मेहनत और परिवार के समर्थन के बिना इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करना मुश्किल है.

9. जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है.

10. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा चिकित्सकीय रूप से स्थिरः अस्पताल प्रबंधन

अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री की हालत अब स्थिर है. वह कमरे से ही अपनी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही विशेषज्ञ उन पर निगाह रख रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए एलजी होंगे, जीसी मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए एलजी होंगे. जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद मनोज सिन्हा को यह पद दिया जा रहा है. दूसरी तरफ मुर्मू का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

2. जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू नए सीएजी नियुक्त

जीसी मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल को सीएजी नियुक्त किया गया है.

3. खगड़िया: नाव दुर्घटना में SDRF ने किया 9 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

गंडक नदी में एकनिया दियरा के पास एक नौका हादसा में कई लोगों की जान गई. जिसमें एसडीआएफ की टीम ने 9 लोगों का शव बरामद किया. अन्य करीब 10 लोगों की तलाश जारी है. जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जा रहा है.

4. आज राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. आज राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि यह बैठक जनता की परेशानी पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.

5. मथुरा में 17 बार चुनाव लड़ चुके फक्कड़ बाबा रामायणी का निधन

उत्तर प्रदेश के मधुरा में लोकसभा और विधानसभा का 17 बार चुनाव लड़ने वाले फक्कड़ बाबा रामायणी का 81 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. उनके शिष्यों और अनुयायी द्वारा आकाशवाणी के निकट स्थित मोक्षधाम पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया.

6. महाराष्ट्र में बारिश और असम, बिहार में बाढ़ का कहर जारी

देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पालघर के तलासरी में दारोता कालू नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई और इसका पानी कई घरों में घुस गया.

7. गुजरात : अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल में आग लग गई है. आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.

8. जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के दो अभ्यर्थी यूपीएससी में सफल, देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर के सरहदी जिले कुपवाड़ा के रहने वाले दो उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. इनका कहना है कि मेहनत और परिवार के समर्थन के बिना इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करना मुश्किल है.

9. जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है.

10. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा चिकित्सकीय रूप से स्थिरः अस्पताल प्रबंधन

अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री की हालत अब स्थिर है. वह कमरे से ही अपनी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही विशेषज्ञ उन पर निगाह रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.