गुवाहाटी : असम में बाढ़ से संबंधित मौतों का आंकड़ा 37 तक पहुंच गया है, यहां तक कि राज्य के 18 जिलों के 1500 से अधिक गांव शनिवार तक बाढ़ में डूबे रहे.
बता दें कि बाढ़ ने 1,68,180 हेक्टेयर कृषि भूमि को प्रभावित किया है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि राज्य में 12 लाख से ज्यादा लोग जलप्रलय से प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें : असम : बाढ़ की चपेट में 22 जिले, मृतकों की संख्या बढ़ी
बाढ़ से प्रभावित जिलों में धेमाजी, बिश्वनाथ, कोकराझार, दरंग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगईगांव, चिरांग, धुबरी, दक्षिण सलमारा, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, गोलाघाट, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : असम में बाढ़ का कहर, 100 से ज्यादा गांव प्रभावित
संबंधित जिला प्रशासन द्वारा 323 राहत शिविर खोले गए हैं, जिनमें शनिवार सुबह तक कुल 65,884 लोगों ने शरण ली है.
केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों ने कहा कि ब्रह्मपुत्र, जिया भराली, पगलाडिया सहित कई नदियां राज्य के विभिन्न स्थानों में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं.