गुवाहाटी : असम में आई बाढ़ से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकांश जिलों में सोमवार को जलस्तर घट गया. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि गोलपारा, नगांव और होजाई में सोमवार को भी बाढ़ जैसे हालात बने रहे. वहीं, अन्य जिलों में जलस्तर घट गया.
राज्य में पिछले सप्ताह आई बाढ़ की पहली लहर से नौ जिलों के 300 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे. इससे करीब चार लाख लोग प्रभावित हुए और 20,000 से अधिक लोग बेघर हो गए थे. रविवार को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या नौ हो गई है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि अब भी करीब 253 गांव बाढ़ से ग्रसित हैं, जिससे करीब दो लाख लोग प्रभावित हैं. इस बाढ़ से करीब 25,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है.
पढ़ें-केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश