राजकोट : गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवाएं लगभग दो माह बाद फिर शुरू हो गई हैं. इस क्रम में गुरुवार को पूर्वाह्न मुंबई से राजकोट की पहली फ्लाइट से करीब 70 यात्री यहां उतरे.
राजकोट से मुंबई के वापसी विमान में लगभग 35 यात्री रवाना हुए. कोरोना महामारी को लेकर जो एहतियात बरते जा रहे हैं, इसके तहत राजकोट हवाईअड्डे पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
हवाई अड्डे पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई. इसके अलावा यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर अनिवार्य थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है.
भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को एक बार में 10-10 लोगों के समूह में विमान पर चढ़ने की अनुमति दी गई.
कोरोना संकट को देखते हुए राजकोट स्वास्थ्य विभाग ने हवाई अड्डे के बाहर एक आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया है.
गौरतलब है कि राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पत्र लिखकर राजकोट में हवाई सेवा शुरू करने की अपील की थी.