उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद चमोली के पुरसाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन होने से पिछले 17 घंटों से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचआईडीसीएल) की टीम राजमार्ग खोलने का काम कर रही है.
ओडिशा में बाढ़ की स्थिति, मध्य व उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी - बाढ़ से प्रभावित
12:14 August 28
उत्तराखंड में पिछले 17 घंटों से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
12:13 August 28
होशंगाबाद में तवा डैम के खोले गए 9 गेट
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पानी छोड़ने के लिए तवा डैम के 9 गेट खोले गए और 1,05,066 क्यूसेक से ज़्यादा पानी छोड़ा गया.
12:10 August 28
12:09 August 28
अगले 2 घंटों में हल्की बारिश से भीगेगें ये शहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले 2 घंटों में मथुरा, आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
12:08 August 28
ओडिशा के हीराकुंड जलाशय के खुले गेट
ओडिशा
ओडिशा में आज सुबह 6 बजे तक 23,03,385 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज करने के लिए हीराकुंड जलाशय में कुल 20 स्लुइस गेट खोले गए हैं. जलाशय में जल स्तर 624.27 फीट है.
12:08 August 28
11:46 August 28
यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा
उत्तर प्रदेश
यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में लगातार गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से संगम के किनारे रहने वाले लोग अलर्ट हो गए हैं. खतरे की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
10:44 August 28
जम्मू-कश्मीर के राजौरी का बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से राजौरी जिले में फसलें बर्बाद हो गईं और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, राजौरी का बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट पर है. बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि 'लोगों को अलर्ट किया है कि नाले का पानी ज्यादा होता है तो घरों से बाहर निकल जाएं.'
10:34 August 28
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बीते 4 दिनों से यहां जोरदार बारिश हो रही है. गंगा और सहायक नदियां किनारे तोड़ने पर आमादा हैं. भूस्खलन के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर पहाड़ी रास्ते बंद पड़े हैं. उत्तराखंड में पहाड़ों को भी चकनाचूर कर देने वाली बारिश हो रही है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. हालत को देखते हुए उधमपुर के सरपंच रिती पंचायत गिरधारी लाल पाड़ा ने कहा कि 'पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से पंचायतों में काफी नुकसान हुआ है. जो लोग नदी के किनारे रहते हैं वो नदी के किनारे न जाए क्योंकि इस बार पानी का बहाव बहुत तेज़ है, इससे लोगों को काफी नुकसान हो सकता है.'
06:41 August 28
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश-बाढ़ लाइव
नई दिल्ली : ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई, जबकि जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच, जम्मू में 19 लोगों को डूबने से बचाया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों में मध्य एवं उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि पूर्वी मध्य प्रदेश के चार जिलों बालाघाट, टीकमगढ़, दमोह एवं सागर में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और गोवा के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जतायी है.
यूपी-बिहार
वहीं, बिहार में गंगा नदी के कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण राज्य में 83.62 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला. प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या 19 से घटकर 17 रह गई है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं शाम तक दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश भी हुई. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह थोड़ा बढ़ा और नदी अब खतरे के निशान के करीब बह रही है.
12:14 August 28
उत्तराखंड में पिछले 17 घंटों से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद चमोली के पुरसाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन होने से पिछले 17 घंटों से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचआईडीसीएल) की टीम राजमार्ग खोलने का काम कर रही है.
12:13 August 28
होशंगाबाद में तवा डैम के खोले गए 9 गेट
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पानी छोड़ने के लिए तवा डैम के 9 गेट खोले गए और 1,05,066 क्यूसेक से ज़्यादा पानी छोड़ा गया.
12:10 August 28
12:09 August 28
अगले 2 घंटों में हल्की बारिश से भीगेगें ये शहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले 2 घंटों में मथुरा, आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
12:08 August 28
ओडिशा के हीराकुंड जलाशय के खुले गेट
ओडिशा
ओडिशा में आज सुबह 6 बजे तक 23,03,385 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज करने के लिए हीराकुंड जलाशय में कुल 20 स्लुइस गेट खोले गए हैं. जलाशय में जल स्तर 624.27 फीट है.
12:08 August 28
11:46 August 28
यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा
उत्तर प्रदेश
यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में लगातार गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से संगम के किनारे रहने वाले लोग अलर्ट हो गए हैं. खतरे की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
10:44 August 28
जम्मू-कश्मीर के राजौरी का बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से राजौरी जिले में फसलें बर्बाद हो गईं और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, राजौरी का बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट पर है. बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि 'लोगों को अलर्ट किया है कि नाले का पानी ज्यादा होता है तो घरों से बाहर निकल जाएं.'
10:34 August 28
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बीते 4 दिनों से यहां जोरदार बारिश हो रही है. गंगा और सहायक नदियां किनारे तोड़ने पर आमादा हैं. भूस्खलन के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर पहाड़ी रास्ते बंद पड़े हैं. उत्तराखंड में पहाड़ों को भी चकनाचूर कर देने वाली बारिश हो रही है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. हालत को देखते हुए उधमपुर के सरपंच रिती पंचायत गिरधारी लाल पाड़ा ने कहा कि 'पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से पंचायतों में काफी नुकसान हुआ है. जो लोग नदी के किनारे रहते हैं वो नदी के किनारे न जाए क्योंकि इस बार पानी का बहाव बहुत तेज़ है, इससे लोगों को काफी नुकसान हो सकता है.'
06:41 August 28
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश-बाढ़ लाइव
नई दिल्ली : ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई, जबकि जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच, जम्मू में 19 लोगों को डूबने से बचाया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों में मध्य एवं उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि पूर्वी मध्य प्रदेश के चार जिलों बालाघाट, टीकमगढ़, दमोह एवं सागर में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और गोवा के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जतायी है.
यूपी-बिहार
वहीं, बिहार में गंगा नदी के कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण राज्य में 83.62 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला. प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या 19 से घटकर 17 रह गई है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं शाम तक दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश भी हुई. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह थोड़ा बढ़ा और नदी अब खतरे के निशान के करीब बह रही है.