ETV Bharat / bharat

सात घंटे के सफर के बाद यूएई पहुंचे राफेल विमान, 29 को पहुंचेंगे देश

पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई. पांचों राफेल विमान सात घंटे का सफर तय करने के बाद यूएई पहुंचे. विमानों ने यूएई के अल धाफरा एयरबेस पर लैंडिग की.

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:42 PM IST

Rafale jets taking off from France today
Rafale jets taking off from France today

नई दिल्ली/पेरिस : पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई. पांचों राफेल विमान सात घंटे की सफर तय करने के बाद यूएई पहुंचे. पांचों विमान यूएई के अल धाफरा एयरबेस पहुंचे. यह लड़ाकू विमान अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को पहुंचेंगे. इन विमानों को 20 अगस्त को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

भारत के लिए रवाना होते राफेल

विमानों के रवाना होने से पहले फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने कहा कि यह राफेल जेट बेहद तेज और बहुत घातक विमान हैं. उन्होंने फ्रांस की सरकार, वायुसेना और डसॉल्ट को धन्यवाद दिया.

वायुसेना के एयर क्रू और ग्राउंड क्रू ने फ्रांस में अत्यधिक उन्नत हथियार प्रणालियों से लैस विमान का गहन प्रशिक्षण लिया है. वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमानों के आने के बाद उनके परिचालन का फैसला लिया जाएगा.

फ्रांस में भारतीय राजदूत

पढ़ें-हैमर मिसाइल से लैस होगा राफेल, चीन के पास भी नहीं है यह क्षमता

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चीन के साथ गतिरोध के बीच वायुसेना के शीर्ष कमांडरों लद्दाख में बैठक की. बैठक के दौरान राफेल लड़ाकू विमानों की भारत-चीन सीमा पर तैनाती की भी चर्चा की गई.

Rafale jets to reach india
राफेल लेने गई भारतीय वायुसेना की टीम

वायुसेना ने अपने आधुनिक बेड़े जैसे मिराज 2000, सुखोई -30 और मिग -29 के सभी लड़ाकू विमानों को अग्रिम चौकियों पर तैनात किया है, जिनके द्वारा सीमा पर दिन-रात निगरानी की जा रही है.

नई दिल्ली/पेरिस : पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई. पांचों राफेल विमान सात घंटे की सफर तय करने के बाद यूएई पहुंचे. पांचों विमान यूएई के अल धाफरा एयरबेस पहुंचे. यह लड़ाकू विमान अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को पहुंचेंगे. इन विमानों को 20 अगस्त को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

भारत के लिए रवाना होते राफेल

विमानों के रवाना होने से पहले फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने कहा कि यह राफेल जेट बेहद तेज और बहुत घातक विमान हैं. उन्होंने फ्रांस की सरकार, वायुसेना और डसॉल्ट को धन्यवाद दिया.

वायुसेना के एयर क्रू और ग्राउंड क्रू ने फ्रांस में अत्यधिक उन्नत हथियार प्रणालियों से लैस विमान का गहन प्रशिक्षण लिया है. वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमानों के आने के बाद उनके परिचालन का फैसला लिया जाएगा.

फ्रांस में भारतीय राजदूत

पढ़ें-हैमर मिसाइल से लैस होगा राफेल, चीन के पास भी नहीं है यह क्षमता

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चीन के साथ गतिरोध के बीच वायुसेना के शीर्ष कमांडरों लद्दाख में बैठक की. बैठक के दौरान राफेल लड़ाकू विमानों की भारत-चीन सीमा पर तैनाती की भी चर्चा की गई.

Rafale jets to reach india
राफेल लेने गई भारतीय वायुसेना की टीम

वायुसेना ने अपने आधुनिक बेड़े जैसे मिराज 2000, सुखोई -30 और मिग -29 के सभी लड़ाकू विमानों को अग्रिम चौकियों पर तैनात किया है, जिनके द्वारा सीमा पर दिन-रात निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.