बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. बता दें कि मंडवाड़ा के पास ट्राले और कार के बीच भीषण भिड़ंत से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कार में सवार हो कर कसरावद शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक जिले के मंडवाड़ा के पास एक कार और ट्राले में जबरदस्त टक्कर हुई. इसी दौरान मंडवाड़ा के पास दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मारी और कार के ऊपर चढ़ गया.
पढे़ं : हैदराबाद ट्रेन टक्कर: घायल लोको पायलट की मौत
हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में ट्राले के नीचे दब गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और अंदर फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया.