चेन्नई : तमिलनाडु के सेलम जिले के एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. आग घर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी.
सूचना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग इतनी भयानक थी कि परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई.
दमकलकर्मियों ने घर में रह रहे अनबलागन (50), उसकी बेटी और उसके मां-बाप को बचा लिया है, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं उनके भाई कार्थी (40) की पत्नी माहेश्वरी (35), बेटे शारवेश (12), मुकेश (10) और अनबलगन की पत्नी की इस घटना में मौत हो गई है.
पढ़ें :- गुजरात : परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. फिलहाल इसकी पूरी जांच की जा रही है. सलेम जिला कलेक्टर रमन और सलेम महानगर पुलिस आयुक्त सेंथिलकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दिए हैं.