नई दिल्लीः कोरोना महामारी की वजह से पाकिस्तान में किए गए लॉकडाउन के चलते वहां फंसे पांच भारतीय स्वदेश लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज कर पाकिस्तान में फंसे 5 भारतीयों को वापस लाने की मांग की गई थी.
विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि शिकायत मिलने पर पाकिस्तान में फंसे पांच भारतीय नागरिक 27 जून को अटारी-वाघा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए भारत लौट आए हैं.
एक वकील ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कर मानवाधिकार आयोग के तत्काल हस्तक्षेप के लिए और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया था. मंत्रालय ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग पाकिस्तान में फंसे भारतीयों और संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में रहा.