रामबन : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पहली बार हुई बर्फबारी ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए आपदाओं से निपटने वाले खोखले दावों की पोल खोल दी है.
रामबन-बनिहाल सेक्टर में की बर्फबारी और बारिश के कारण बर्फबारी के चलते जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज चौथे दिन भी निलंबित रहे. इस कारण ना सिर्फ यात्रियों को बल्कि सुरक्षा बलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.
बर्फबारी के कारण जिले की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को बिजली, पानी और राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के पास यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यात्री बर्फबारी और बारिश में कारों में रात गुजारने के लिए मजबूर हैं.
पढ़ें- बर्फ के खजाने से मालामाल हुई लाहौल घाटी, यातायात बहाली में जुटा सीमा सड़क संगठन
ऐसे हालात में होटल और ढाबे भी यात्रियों से यात्रियों से मोटी रकम वसूल करते हैं.
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह राजू ने राज्यपाल प्रशासन से राजमार्ग को बहाल करने और जिले में सभी सड़क संपर्क को बहाल करने की मांग की है.