ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : पर्यटन नगरी डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी - हिमाचल प्रदेश

डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. सोमवार रात को भारी बारिश के साथ डलहौजी में ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं.

dalhousie
डलहौजी
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:01 PM IST

डलहौजी : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. पर्यटक बर्फ के बीच खूब मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार रात को भारी बारिश के साथ डलहौजी के ऊपरी क्षेत्रों आहला, डैनकुंड, लक्कड़मंडी, कालाटोप में मौसम का पहला हिमपात हो गया. बर्फबारी से इलाके में ठंड बढ़ गई है.

डलहौजी के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड के पोह्लानी माता मंदिर क्षेत्र के समीप करीब एक फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे हैं.

हिमपात से यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कालाटोप भी अछूता नहीं रहा. सोमवार सुबह देवदार के हरे भरे पेड़ों से घिरी हरी घास वाला कालाटोप लक्कड़मंडी पूरी तरह आसमान से गिरी चांदी से लिपटा नजर आया. इसके अलावा डलहौजी से दिखने वाली पीर पंजाल की पहाड़ियां भी ताजा बर्फबारी से लकदक नजर आ रही हैं.

बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले

वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में हुए इस ताजा हिमपात से समूचा उपमंडल डलहौजी शीतलहर की चपेट में आ गया है. डलहौजी में हुए हिमपात से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की उम्मीदें भी बंध गईं हैं. कारोबारियों को बर्फबारी में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे कबड्डी स्टार अजय ठाकुर की युवाओं से अपील, नशे से दूर रहने का किया आग्रह

ये भी पढे़ं- अनुराग ने जेएंडके का चुनाव प्रभारी बनाने पर नड्डा का जताया आभार, राहुल गांधी पर साधा निशान

डलहौजी : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. पर्यटक बर्फ के बीच खूब मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार रात को भारी बारिश के साथ डलहौजी के ऊपरी क्षेत्रों आहला, डैनकुंड, लक्कड़मंडी, कालाटोप में मौसम का पहला हिमपात हो गया. बर्फबारी से इलाके में ठंड बढ़ गई है.

डलहौजी के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र डैनकुंड के पोह्लानी माता मंदिर क्षेत्र के समीप करीब एक फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे हैं.

हिमपात से यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कालाटोप भी अछूता नहीं रहा. सोमवार सुबह देवदार के हरे भरे पेड़ों से घिरी हरी घास वाला कालाटोप लक्कड़मंडी पूरी तरह आसमान से गिरी चांदी से लिपटा नजर आया. इसके अलावा डलहौजी से दिखने वाली पीर पंजाल की पहाड़ियां भी ताजा बर्फबारी से लकदक नजर आ रही हैं.

बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले

वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में हुए इस ताजा हिमपात से समूचा उपमंडल डलहौजी शीतलहर की चपेट में आ गया है. डलहौजी में हुए हिमपात से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की उम्मीदें भी बंध गईं हैं. कारोबारियों को बर्फबारी में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे कबड्डी स्टार अजय ठाकुर की युवाओं से अपील, नशे से दूर रहने का किया आग्रह

ये भी पढे़ं- अनुराग ने जेएंडके का चुनाव प्रभारी बनाने पर नड्डा का जताया आभार, राहुल गांधी पर साधा निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.