नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस को देखते हुए 2021 की जनगणना के पहले चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन की प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
एनपीआर के अद्यतन और 2021 के जनगणना के पहले चरण का कार्य तय समय-सारिणी पर नहीं शुरू होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस से निबटने के लिए 21 दिन की बंद की घोषणा की है.
बता दें, पहले यह दोनों कार्य एक अप्रैल से 30 सिंतबर के बीच में होने थे.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एनपीआर और जनगणना का कार्य अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश में 21 दिन बंद की घोषणा की है.
अपडेट जारी है.