पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज (28 अक्टूबर) होगी. पहले चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में इन जिलों का पूरा विवरण ईटीवी भारत आप तक लेकर आया है. यहां कितने वोटर हैं, कितने उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी? कौन सी है वीआईपी सीटें और कहां है रोचक मुकाबला? वोटिंग के लिए क्या हैं इंतजाम? यहां जानिए सबकुछ.
पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद तैयारियां की हैं. कुल 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावी मैदान में कुल 1 हजार 66 उम्मीदवार हैं, जिनमें 952 पुरुष उम्मीदवार और 114 महिला उम्मीदवार हैं.
इन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद करने के लिए 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता- 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 और महिला मतदाता- 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 हैं. थर्ड जेंडर 599 हैं.
आठ मंत्री मैदान में
चुनाव के पहले चरण में राज्य सरकार के आठ मंत्रियों की परीक्षा है. इनमें कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा समेत शैलेश कुमार, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा और बृजकिशोर बिंद- इन पर सबकी नजरें हैं.
करोड़पति कैंडिडेट
इस चरण में 375 कैंडिडेट करोड़पति हैं. यानी औसतन हर तीसरा कैंडिडेट करोड़पति है. इनमें सबसे ज्यादा 41 में से 39 प्रत्याशी आरजेडी के हैं और लिस्ट में सबसे पहला नाम मोकामा से चुनाव लड़ रहे आरजेडी उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह हैं, जिनके पास 68 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
दागी छवि वाले उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 328 यानी 31 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अगर पार्टी वाइज बात की जाए तो आरजेडी के 73% उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं.
यहां कांटे की टक्कर
सबसे दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है इमामगंज सीट पर. क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के बीच मुकाबला होना है. मांझी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) और उदय नारायण चौधरी RJD के टिकट पर मैदान में हैं.
महिला कैंडिडेट पर खास नजर होगी, नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह पर जो भाजपा की तरफ से जमुई से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
इतिहास पर एक नजर
इतिहास की बात करें तो RJD-JDU-कांग्रेस गठबंधन ने पहले चरण के मतदान वाली 71 सीटों में से 54 सीटें जीती थीं. NDA को सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. इस बार महागठबंधन 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, जिसमें RJD 42, कांग्रेस 21 और CPI (ML) 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, BJP और JDU मिलकर इस फेज की 64 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था
बात करें पहले चरण की सुरक्षा व्यवस्था की, तो 16 जिलों में सीआरपीएफ की 80 कंपनियां, बीएसएफ की 55 कंपनियां, सीआईएसफ की 50, एसएसबी की 70 कंपनियां, आईटीबीपी की 30 और आरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके साथ ही बिहार पुलिस के सभी जवानों की छुट्टी रद्द कर उन्हें तैनात किया जाएगा.
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले चरण की 4 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 27 सीटों पर सुबह 7 से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे, पहले चरण की पांच सीटों पर शाम 5 बजे तक बाकी 35 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे मतदान होगा. पहले चरण की 14 सीटें पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में कई विधान सभा सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आती है. चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ ही जमुई जिले की कई सीटें नक्सल प्रभावित हैं.
समय: सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान
सीटें : चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में वोटिंग.
समय : सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान
सीटें : कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी सुरक्षित, पालीगंज, चिनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे.
समय : सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
सीटें : अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर
समय : सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
सीटें : कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर धौरैया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा ,बाढ़, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगियांव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुरा, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रा में पर्याप्त बल की तैनाती की है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे कन्ट्रोल रूप की स्थापना की जा रही है जो पोलिंग पार्टी के ईवीएम लेकर जाने के बाद से लगातार काम करना शुरू कर देगी. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों की मानिटरिंग के लिए 2 हेलीकाप्टर से निगरानी की जाएगी.
इन सीटों पर होगा चुनाव
पहले चरण के तहत कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी और जगदीशपुर में मतदान होगा.
वहीं बक्सर जिले की शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव सीट पर मतदान के साथ-साथ रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत वोटिंग होगी.
पढ़ें :- बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 34 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले
71 सीटों में रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा और चकाई भी शामिल हैं, जहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.