श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को भारी गोलीबारी और गोलाबारी हुई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने उरी तहसील के हाजीपीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी. गोलीबारी में घायल दो जवानों की शनिवार को मौत हो गई.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि 'दुर्भाग्य से, जो दो जवान घायल हुए थे उनकी मौत हो गई.' उन्होंने कहा कि सेना इन जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें तीन जवान और तीन आम नागरिक घायल हो गए थे. घायलों में चार साल का बच्चा भी था.
'पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी, मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारतीय चौकियों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की. अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी.
पढ़ें-'फर्जी आरोग्य सेतु' से सेना की खुफियां जानकारी चुराने की फिराक में पाकिस्तान