अहमदाबाद : गुजरात एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक खतरनाक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी शूटर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोरधन जडफिया को मारने की सुपारी ली थी. शूटर मुंबई से अहमदाबाद हत्या के इरादे से पहुंचा था. एक आरोपी फरार हो गया है.
खबर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शूटर 2002 में हुए दंगे का बदला लेने आया हुआ था. सूत्रों की माने तो वह गैंगस्टर छोटा शकील के कहने पर बीजेपी नेता को मारने की सुपारी ली थी. सुपारी लेने के बाद वह मुंबई से गुजरात के लिए रवाना हुआ था.
अब पूरा मामला का तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि छोटा शकील के कहने पर शूटर बीजेपी नेता गोरधन को मारने अहमदाबाद पहुंचा था. बता दें कि 2002 में गोरधन जदाफिया राज्य के गृह मंत्री थे.
राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने पूरी घटना की जानकारी दी उन्होंने बताया कि छोटा शकील के कहने पर शूटर बीजेपी नेता गोरधन को मारने अहमदाबाद पहुंचा था.शूटर ने अहमदाबाद भाजपा नेता गोरधन जडफिया को मारने की सुपारी ली थी.
क्राइम ब्रांच और एटीएस को जब मालूम हुआ कि दो शूटर अहमदाबाद के रिलीफ रोड स्थित किसी होटल में ठहरा हुआ है तो उसे गिरफ्तार करने पहुंची. इस दौरान शूटरों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. इस दौरान एक शूटर मौका देखकर फरार हो गया. हालांकि एक आरोपी एटीएस के हत्थे चढ़ गया.
बता दें कि शार्प शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला और क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपांशु भद्रन के नेतृत्व में टीम रिलीफ रोड पहुंची थी. गोलीबारी में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक शार्प शूटर ने अहमदाबाद भाजपा नेता गोरधन जडफिया को मारने की सुपारी ली थी. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : उत्तर प्रदेश : आईएसआई एजेंट राशिद को लेकर उसके घर पहुंची एनआईए टीम
सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसके नाम का खुलासा करेगी.