सोनभद्र: जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में मारे गए लोगों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की थी.
पढ़ें: कर्नाटक संकट पर SC- कल होगा फ्लोर टेस्ट, स्पीकर करें फैसला
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला घोरवल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव का है, जहां जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई.
- इस फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.
- सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है.
- वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मृतक के परिजन इंद्रजीत ने बताया कि जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान की तरफ से गोली चली है.