ETV Bharat / bharat

वडोदरा के अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू, सभी सुरक्षित

वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के शिशु वार्ड में मंगलवार को आग लग गई. इस घटना के तुरंत बाद 35 बच्चों को बचाकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जिसमें से 30 बच्चों को दूसरे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया.

अस्पताल में लगी आग
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 3:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:27 AM IST

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा स्थित एएसजी अस्पताल में आज भीषण आग लग गई. मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया. यह आग अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी थी. इधर आग लगने के तुरंत बाद वार्ड के सभी 35 बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. इनमें से 30 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस आग से किसी को नुकसान नहीं हुआ है. सब लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

वडोडरा के अस्पताल में लगी आग.

बता दें कि वडोदरा में स्थित श्री सर सायाजी जनरल (एसएसजी) अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में अचानक आग लग गई . इसके तुरंत बाद दमकलकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था. जहां पर यह आग लगी थी वह इलाका काफी व्यस्त माना जाता है.

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा स्थित एएसजी अस्पताल में आज भीषण आग लग गई. मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया. यह आग अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी थी. इधर आग लगने के तुरंत बाद वार्ड के सभी 35 बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. इनमें से 30 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस आग से किसी को नुकसान नहीं हुआ है. सब लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

वडोडरा के अस्पताल में लगी आग.

बता दें कि वडोदरा में स्थित श्री सर सायाजी जनरल (एसएसजी) अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में अचानक आग लग गई . इसके तुरंत बाद दमकलकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था. जहां पर यह आग लगी थी वह इलाका काफी व्यस्त माना जाता है.

Intro:વડોદરા એસએસજી હોસ્પિટલની પીડિયાટ્રીક વિભાગમાં લાગી આગ બાળકોને બચાવાયા..


Body:વડોદરા એસએસજી હોસ્પિટલ વિભાગના પીડિયાટ્રિક વિભગમાં આગ લાગતા નાસભાગ મચી જવા પામી હતી..11 જેટલા બાળકોને બચાવી લેવાયા..


Conclusion:વડોદરા એસએસજી હોસ્પિટલની પીડિયાટ્રિક વિભગમાં અચાનક આગ લાગતા અફરતાફરીનો માહોલ સર્જાયો હતો .જોકે અસ વોર્ડમાં 11 થી વધુ બાળકો સારવાર લઈ રહ્યા તેમને સમય સુચકતા વાપરી સલામત સ્થળે ખસેડવામાં આવ્યા હતા.. જોકે ચાલુ વરસાદને પગલે રેસ્ક્યુમાં ફાયર વિભગને તકલીફનો સામનો કરવો પડયો હતો..જોકે આગ લાગતા એસએસજી પાસે રીક્ષા સ્ટેન્ડ ખાતેથી રીક્ષા વાળાઓએ તાત્કાલીક આવી બચાવ કાર્યમાં લાગ્યા હતા..જોકે હાલ પ્રાથમિક જાણકારી મુજબ શોર્ટ સર્કિટને પગલે આગ લાગી હોવાનું માનવામાં આવી રહ્યું છે..

બાઈટ- ઓમ જાડેજા, ફાયર અધિકારી
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.