दरभंगाः रेलयार्ड में खड़ी दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. बताया जाता है कि मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पुहंच सकी है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ट्रेन में लगी आग का अब तक का अपडेट
- दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन में लगी आग
- ट्रेन की एक बोगी में आग
- मौके पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां
- आग के कारणों का पता नहीं.
- बुरी तरह जली ट्रेन की बोगी.
पढ़ें: उत्तराखंड: बादल फटने से एक की मौत, दो घायल
बता दें कि बुधवार की देर शाम भी बेला रैक प्वाइंट पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेम में भीषण आग लग गई थी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई. जिसके बाद आरपीएफ ने फ्रायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पाया था. इसकी जांच चल रही है.