नई दिल्ली: मायापुरी इलाके की फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. हालांकि फैक्ट्री बंद होने के कारण कोई इसकी चपेट में नहीं आया लेकिन लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
कोई हताहत नहीं
मायापुरी फेस वन की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग बेसमेंट में लगी और धीरे-धीरे ऊपर के हिस्से में फैलने लगी. फौरन फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई और एक-एक करके मौके पर लगभग दर्जनभर दमकलें पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि जिस वक्त आग लगी फैक्ट्री बंद थी.
पढ़ें: मुंबई : तीन मंजिला इमारत गिरी, दस लोगों की मौत
फैक्ट्री खुलने का समय नौ बजे है, इस वजह से फैक्ट्री में कोई नहीं था और बड़ा हादसा टल गया. दरअसल फेस वन स्थित इस फैक्ट्री में मोबाइल पार्ट्स बनाने का काम होता है. सुबह-सुबह कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था, हालांकि इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही लगभग दर्जनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही मायापुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
समय रहते आग पर पाया गया काबू
फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि मोबाइल पार्ट्स बनाने की कंपनी बेसमेंट में और ऊपर के तीन फ्लोर में अलग-अलग फैक्ट्री है. गनीमत रही कि समय रहते फायर की गाड़ियां मौके पर आ गई और आग को बेसमेंट से अलग ऊपरी मंजिल में फैलने नहीं दिया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.