ETV Bharat / bharat

भीषण आग से 43 मौतों के बाद फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, पीड़ितों को 19 लाख मुआवजा - दिल्ली अनाज मंडी हादसा

दिल्ली के अनाज मंडी इलाके की अवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई. मृतकों को कई स्तरों पर मुआवजे का भी एलान किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने अवैध फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है और घटना से संबंधित पूछताछ जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

fire-broke-out-near-anaj-mandi-delhi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:25 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक करीब 43 लोगों की मौत हो चुकी है. रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से काम किए जाने की भी खबरें सामने आईं हैं. पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना में मरने वालों के परिवारीजनों को पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल, सीएम नीतीश कुमार सहित भाजपा ने मुआवजा राशि देने का एलान किया है.

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

डॉ. एचआर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय आलम आग लगने के समय चौथी मंजिल पर था. उसका दम घुट गया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है. अन्य लोगों की मौत किस कारण से हुई है इसके बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा.डॉ. सिंह ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम इलाज के लिए लगी हुई है और जैसे-जैसे घायलों को लाया जा रहा है, उनका तुरंत इलाज किया जा रहा है.

मरने से पहले दोस्त को किया आखिरी कॉल

फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने इमारत का मुआयना किया
बता दें, फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की एक टीम ने इमरात का मुआयना किया और उन स्थानों को देखा जहां से आग भड़की हो सकती थी लेकिन दमकल विभाग की ओर से चल रहे बचाव कार्य की वजह से कोई नमूना नहीं ले पाई.

मेडिकल प्रशासन का बयान...

प्रयोगशाला की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा कि चार सदस्य टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आग के पूरी तरह से बुझने के बाद ही फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकते हैं.

अदित्य प्रताप सिंह

उन्होंने कहा, वैज्ञानिक रूप से, आग के पूरी तरह से बुझ जाने के बाद ही और हमें कमरों में प्रवेश मिलने के बाद ही सामग्री इकट्ठा की जा सकती है.' वर्मा ने कहा कि कि वह पता लगाएंगे कि घटना स्थल का कितनी बार दौरा करने की जरूरत है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि टीम ने इमारत के प्रकार और जहां से धुआं आ रहा था, उसे देखकर एक खाका तैयार किया है, ताकि साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें. प्रयोगशाला के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि टीम सोमवार को दोबारा घटनास्थल का दौरा करेगी.

इमारत में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस
घटनास्थल पर पहुंचे एनडीआरएफ दल ने कहा कि इमारत में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरी थी. इमारत में लगी आग की वजह कम से कम 43 लोगों की जान चली गई.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश

उत्तरी दिल्ली की अनाज मंडी क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में चलने वाली अवैध निर्माण इकाइयों के अधिकांश श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई.

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू करने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने इमारत में गैस डिटेक्टरों की सहायता से जहरीली गैस का पता लगाया.

उन्होंने कहा, 'हमें बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) गैस मिली. उसके बाद हमने इमारत की अच्छे से जांच की. इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पूरी तरह से धुएं से भरी हुई थी, जिसमें कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक थी.'

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी

गैस, तेल, कोयला और लकड़ी जैसे ईंधनों के पूरी तरह से नहीं जल पाने पर यह रंगहीन, गंधहीन खतरनाक गैस बनती है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर ने कहा कि टीम को इमारत की कुछ खिड़कियां सील मिली.

उन्होंने कहा, 'वहां एक ही कमरा था जिसमें अधिकतर मजदूर सो रहे थे और वहां हवा के आने-जाने के लिए केवल एक स्थान था. अधिकतर मजदूरों को तीसरी मंजिल से लाया गया था. इमारत में रखे सामान के जलने की वजह से अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन गई.'

fire-broke-out-near-anaj-mandi-delhi
पीएम ने किया मुआवजे का एलान

आपको बता दें, हादसे में मरने वालों को पीएम मोदी ने दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, नीतीश कुमार सरकार ने दो लाख और बीजेपी ने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. यानी कुल मिलाकर एक एक मृतक के परिवारीजनों को 19 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

CM केजरीवाल ने मुआवजे का एलान किया

वहीं इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे की मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच कराने की बात कही है. बता दें, फिल्मिस्तान इलाके की तीन मंजिला इमारत में लगी आग.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी

घटना के संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली. इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आवासीय इलाके में चलाई जा रही अवैध फैक्ट्री में आग लगी.

पीएम ने किया मुआवजे का एलान
पीएम मोदी ने दिल्ली में भीषण आग के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही पीएम ने आग में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी 50,000 रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें : दिल्ली की भीषण आग में 43 की मौत, राष्ट्रपति समेत मोदी-शाह ने जताया शोक

सीएम केजरावाल ने दिये जांच के आदेश
हादसे के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी. केजरीवाल ने घायलों का मुफ्त इलाज कराने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा.

सोनिया गांधी ने की निराशा व्यक्त
अनाज मंडी आग हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख और निराशा जाहिर की है. मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोनिया गांधी ने केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अधिकारियों की हरसंभव मदद करने को भी कहा है.

घटनास्थल का वीडियो

43 लोगों की मौत

देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई. रेस्क्यू किए गए घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल की ओर से अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. घायलों को 4 अलग-अलग अस्पतालों (आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग) में भर्ती कराया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन
डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप ने बताया कि सुबह 9:45 पर एनडीआरएफ की टीम अनाज मंडी में पहुंच चुकी थी. टीम ने हालात का जायजा लेते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. 56 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश

सुबह 5 बजे की घटना
ये घटना सुबह करीब 5 बजे की है. दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर ये सूचना मिली थी कि फिल्मिस्तान की एक अवैध फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल विभाग की 30 गाड़ियां वहां पहुंची, लेकिन संकरी गलियां होने के चलते दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली : दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक करीब 43 लोगों की मौत हो चुकी है. रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से काम किए जाने की भी खबरें सामने आईं हैं. पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना में मरने वालों के परिवारीजनों को पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल, सीएम नीतीश कुमार सहित भाजपा ने मुआवजा राशि देने का एलान किया है.

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

डॉ. एचआर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय आलम आग लगने के समय चौथी मंजिल पर था. उसका दम घुट गया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है. अन्य लोगों की मौत किस कारण से हुई है इसके बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा.डॉ. सिंह ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम इलाज के लिए लगी हुई है और जैसे-जैसे घायलों को लाया जा रहा है, उनका तुरंत इलाज किया जा रहा है.

मरने से पहले दोस्त को किया आखिरी कॉल

फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने इमारत का मुआयना किया
बता दें, फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की एक टीम ने इमरात का मुआयना किया और उन स्थानों को देखा जहां से आग भड़की हो सकती थी लेकिन दमकल विभाग की ओर से चल रहे बचाव कार्य की वजह से कोई नमूना नहीं ले पाई.

मेडिकल प्रशासन का बयान...

प्रयोगशाला की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा कि चार सदस्य टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आग के पूरी तरह से बुझने के बाद ही फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकते हैं.

अदित्य प्रताप सिंह

उन्होंने कहा, वैज्ञानिक रूप से, आग के पूरी तरह से बुझ जाने के बाद ही और हमें कमरों में प्रवेश मिलने के बाद ही सामग्री इकट्ठा की जा सकती है.' वर्मा ने कहा कि कि वह पता लगाएंगे कि घटना स्थल का कितनी बार दौरा करने की जरूरत है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि टीम ने इमारत के प्रकार और जहां से धुआं आ रहा था, उसे देखकर एक खाका तैयार किया है, ताकि साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें. प्रयोगशाला के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि टीम सोमवार को दोबारा घटनास्थल का दौरा करेगी.

इमारत में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस
घटनास्थल पर पहुंचे एनडीआरएफ दल ने कहा कि इमारत में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरी थी. इमारत में लगी आग की वजह कम से कम 43 लोगों की जान चली गई.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश

उत्तरी दिल्ली की अनाज मंडी क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में चलने वाली अवैध निर्माण इकाइयों के अधिकांश श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई.

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू करने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने इमारत में गैस डिटेक्टरों की सहायता से जहरीली गैस का पता लगाया.

उन्होंने कहा, 'हमें बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) गैस मिली. उसके बाद हमने इमारत की अच्छे से जांच की. इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पूरी तरह से धुएं से भरी हुई थी, जिसमें कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक थी.'

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी

गैस, तेल, कोयला और लकड़ी जैसे ईंधनों के पूरी तरह से नहीं जल पाने पर यह रंगहीन, गंधहीन खतरनाक गैस बनती है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर ने कहा कि टीम को इमारत की कुछ खिड़कियां सील मिली.

उन्होंने कहा, 'वहां एक ही कमरा था जिसमें अधिकतर मजदूर सो रहे थे और वहां हवा के आने-जाने के लिए केवल एक स्थान था. अधिकतर मजदूरों को तीसरी मंजिल से लाया गया था. इमारत में रखे सामान के जलने की वजह से अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन गई.'

fire-broke-out-near-anaj-mandi-delhi
पीएम ने किया मुआवजे का एलान

आपको बता दें, हादसे में मरने वालों को पीएम मोदी ने दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, नीतीश कुमार सरकार ने दो लाख और बीजेपी ने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. यानी कुल मिलाकर एक एक मृतक के परिवारीजनों को 19 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

CM केजरीवाल ने मुआवजे का एलान किया

वहीं इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे की मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच कराने की बात कही है. बता दें, फिल्मिस्तान इलाके की तीन मंजिला इमारत में लगी आग.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी

घटना के संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली. इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आवासीय इलाके में चलाई जा रही अवैध फैक्ट्री में आग लगी.

पीएम ने किया मुआवजे का एलान
पीएम मोदी ने दिल्ली में भीषण आग के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही पीएम ने आग में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी 50,000 रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें : दिल्ली की भीषण आग में 43 की मौत, राष्ट्रपति समेत मोदी-शाह ने जताया शोक

सीएम केजरावाल ने दिये जांच के आदेश
हादसे के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी. केजरीवाल ने घायलों का मुफ्त इलाज कराने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा.

सोनिया गांधी ने की निराशा व्यक्त
अनाज मंडी आग हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख और निराशा जाहिर की है. मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोनिया गांधी ने केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अधिकारियों की हरसंभव मदद करने को भी कहा है.

घटनास्थल का वीडियो

43 लोगों की मौत

देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई. रेस्क्यू किए गए घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल की ओर से अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. घायलों को 4 अलग-अलग अस्पतालों (आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग) में भर्ती कराया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन
डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप ने बताया कि सुबह 9:45 पर एनडीआरएफ की टीम अनाज मंडी में पहुंच चुकी थी. टीम ने हालात का जायजा लेते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. 56 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश

सुबह 5 बजे की घटना
ये घटना सुबह करीब 5 बजे की है. दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर ये सूचना मिली थी कि फिल्मिस्तान की एक अवैध फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल विभाग की 30 गाड़ियां वहां पहुंची, लेकिन संकरी गलियां होने के चलते दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 8, 2019, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.