भरुच : गुजरात में वडोदरा जिले के कंबोडिया गांव के एक तबेले में आग लग गई. जब तक आग बुझाई के इंतजाम किए जाते तब तक 18 जानवरों की मौत हो गई. जो जानकारी मिली उसके मुताबिक 15 मिनट में 9 गाय, 8 बछड़े और 1 घोड़ी की जलने से मौत हुई है.
नेतरंग शहर के कंबोडिया गांव के निवासी और किसान रामभाई राखोलिया ने दो साल पहले तबेला बनाया था. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर पशुओं को चारा देने के बाद वे घर आ गए. उसके बाद गांववालों ने आकर बताया कि उसके तबेले में आग लग गई है. इस बीच कुछ गांववाले आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आग इतनी तेज थी कि 18 बेजुबान पशु आग में समा चुके थे.
अभी तक तबेले में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. किसान रामभाई राखोलिया ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 12 लाख रुपये से अधिक के पशुओं का नुकसान हुआ है. वहीं, जले हुए जानवरों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें: गुजरात में प्राचीन ढांचों में भूकंप से बचाव की तकनीकों का इस्तेमाल देखा गया : विशेषज्ञ
इस आग की घटना में 18 जानवर आग में जल गए थे. इसमें 9 गाय, 8 बछड़े और 1 घोड़ी शामिल हैं. जबकि 10 जानवरों को बचाया गया है. हालांकि, बचे हुए जानवरों में से कुछ की हालत गंभीर है क्योंकि वे बहुत जल गए हैं. वहीं, घटना की जानकारी होते ही पुलिस के साथ-साथ पशु विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है.