चेन्नई : शहर के पोरुर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक प्राईवेट कार पार्किंग में भीषण आग लग गई. इस आग में लगभग 200 गाड़ियों के जल कर खाक होने की सूचना है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
रविवार को चेन्नई के पोरुर में अचानक पार्किंग में खड़ी कारों में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते पार्किंग में खड़ी करीब 200 कारें आग की चपेट में आ गईं.
फिलहाल आग को काबू करने के प्रयास किए जा रहें हैं. 5 फायर इंजन और 30 से अधिक फायर ऑफिसर इस आग को बुझाने के लिए वहां मौजूद हैं.
आग इतनी जबरदस्त लगी है कि पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार दिख रहा है. पुलिस वहां से लोगों को हटाकर क्षेत्र को खाली करने में जुटी हुई है.
खबर है कि वहां मौजूद दूसरी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ रही हैं. कुछ निजी वॉटर टैंक और लॉरी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.