पटना: राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आग लग गई है. पीएमसीएच के इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी तल में आग लगी है. आग लगते ही अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया और मरीज समेत डॉक्टर और नर्स इधर-उधर निकलकर भागने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है.
वार्ड में भर्ती मरीजों को निकाला जा रहा है बाहर
जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. जिसके बाद से आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है. आगजनी की इस घटना के बाद पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को भी बाहर निकाला जा रहा है.
पढ़ें - ऐतिहासिक गिरावट के बाद संभला अमेरिकी क्रूड, ब्रेंट में नरमी जारी
आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी फायर ब्रिगेड
गौरतलब है कि मौके पर पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है. आगजनी में इमरजेंसी के साथ ही आईसीयू में भी भारी क्षति बताई जा रही है. हालांकि, आग पर काबू पाने का प्रयास में फायर ब्रिगेड जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पटना के पीरबहोर समेत कई थानों की पुलिस पहुंची हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही हैं. बता दें कि कोरोना को लेकर इन दिनों अस्पताल प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है.