नई दिल्ली : दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना पर दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं. वहीं, आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि फैक्ट्री में जूता चप्पल बनाने का काम चल रहा था और उस समय फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. गनीमत रही कि आग लगते ही सभी मजदूर बाहर निकल आए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
इससे पहले साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित झुग्गी बस्ती में सोमवार को मध्यरात्रि बाद तकरीबन 1:00 बजे आग लग गई. इस अगलगी में ढाई सौ के करीब झुग्गियां जलकर खाक हो गईं.
फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ढाई सौ के करीब झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी थीं.
पढ़ें-असम में कोरोना के 156 नए मामलों, संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंची
इस हादसे में कुछ लोगों के जख्मी होने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं.