नई दिल्ली : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की जाति को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस संबंध में झारखंड़ के जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने बताया कि सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर उप-संभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने मामले में प्रारंभिक जांच की और फिर मिहिजाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की.
इसे भी पढ़ें- सोनिया और राहुल गांधी से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता
वहीं एसपी के अनुसार, सोरेन ने दुमका थाने में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर जामताड़ा में एक चुनावी सभा में उनकी जाति पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था.
सोरेन ने संवाददाताओं से कहा था, 'उनके शब्दों से मेरी भावनाएं और सम्मान आहत हुआ. क्या आदिवासी परिवार में जन्म लेना अपराध है?'