ETV Bharat / bharat

बेंगलुरू हिंसा में एसडीपीआई की भूमिका संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:58 PM IST

डीजे हल्ली और केजी हल्ली के अधिकार क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में दो पुलिस स्टेशनों में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

fir-in-dj-halli-kj-halli-station-in-bengaluru-violence
नौ प्राथमिकियां हुईं दर्ज

बेंगलुरु : कर्नाटक में आपत्तिजनक मैसेज को लेकर भड़की हिंसा के मद्देनजर पुलिस स्टेशन डीजे हल्ली और केजी हल्ली के अधिकार क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से छह मामले डीजे होली स्टेशन और तीन केजे हल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे. कागजी कार्रवाई अभी भी चल रही है और मामले में इससे भी ज्यादा एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि घटना के एक दिन बाद फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) घटनास्थल की जांच कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर सीसीबी की तकनीकी टीम ने गिरफ्तार अपराधी मुजाल पाशा समेत आरोपियों के मोबाइल कॉल की जांच कर रही है.

छह आयामों में एफएसएल कर रही जांच :

  • मीडिया में सीसीटीवी फुटेज और न्यूज कवरेज पर आधारित एक जांच
  • आरोपियों के मोबाइल ट्रैकिंग, मोबाइल कॉल और संदेशों की जांच, और स्टेशन के पास भीड़ पर नजर बनाए रखना.
  • स्थानीय लोगों से जानकारी एकत्रित करना और उस जगह के बारे में जानकारी इकट्ठी करना, जहां बैठक की व्यवस्था की गई थी.
  • मुजाल पाशा और उनकी टीम के बाकी सदस्यों की जांच
  • इस्लाम के खिलाफ भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के लिए अभियुक्त नवीन और उनके परिवार की जांच
  • मारपीट करने वाली भीड़ की तलाश में स्थानीय लोगों की सहायता लेने वाली एक टीम

पढ़ेंः बेंगलुरु हिंसा : अब तक 145 लोग गिरफ्तार, सीएम ने की शांति की अपील

डीजे होल्ली के इंस्पेक्टर ने भी इस घटना की शिकायत की है. अधिकार क्षेत्र में घटना का पूरा विवरण पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट शिकायत में है. इस रिपोर्ट में मुख्य रूप से अपनन, मुजामिल पाशा, सैयद मसूद और अयाज का जिक्र है. रिपोर्ट में घटना में एसडीपीआई की संलिप्तता का भी जिक्र है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक मैसेज को लेकर मंगलवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ.

हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की. लोग श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया.

फेसबुक पोस्ट पर जिस घर की फोटो पोस्ट हुई, उसे आग लगाकर नष्ट कर दिया गया. यह घर नवीन कुमार का था. नवीन की मां जयंती ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर गहने चोरी हुए हैं. यहां तक कि नवीन का मोबाइल भी तीन दिन पहले चोरी हो गया था. आरोप है कि नवीन के मोबाइल से फोटो पोस्ट किया गया है.

नवीन का घर पूरी तरह से जल गया था और घर में चोरी गए गहनों की जांच जारी है.

बेंगलुरु : कर्नाटक में आपत्तिजनक मैसेज को लेकर भड़की हिंसा के मद्देनजर पुलिस स्टेशन डीजे हल्ली और केजी हल्ली के अधिकार क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से छह मामले डीजे होली स्टेशन और तीन केजे हल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे. कागजी कार्रवाई अभी भी चल रही है और मामले में इससे भी ज्यादा एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि घटना के एक दिन बाद फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) घटनास्थल की जांच कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर सीसीबी की तकनीकी टीम ने गिरफ्तार अपराधी मुजाल पाशा समेत आरोपियों के मोबाइल कॉल की जांच कर रही है.

छह आयामों में एफएसएल कर रही जांच :

  • मीडिया में सीसीटीवी फुटेज और न्यूज कवरेज पर आधारित एक जांच
  • आरोपियों के मोबाइल ट्रैकिंग, मोबाइल कॉल और संदेशों की जांच, और स्टेशन के पास भीड़ पर नजर बनाए रखना.
  • स्थानीय लोगों से जानकारी एकत्रित करना और उस जगह के बारे में जानकारी इकट्ठी करना, जहां बैठक की व्यवस्था की गई थी.
  • मुजाल पाशा और उनकी टीम के बाकी सदस्यों की जांच
  • इस्लाम के खिलाफ भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के लिए अभियुक्त नवीन और उनके परिवार की जांच
  • मारपीट करने वाली भीड़ की तलाश में स्थानीय लोगों की सहायता लेने वाली एक टीम

पढ़ेंः बेंगलुरु हिंसा : अब तक 145 लोग गिरफ्तार, सीएम ने की शांति की अपील

डीजे होल्ली के इंस्पेक्टर ने भी इस घटना की शिकायत की है. अधिकार क्षेत्र में घटना का पूरा विवरण पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट शिकायत में है. इस रिपोर्ट में मुख्य रूप से अपनन, मुजामिल पाशा, सैयद मसूद और अयाज का जिक्र है. रिपोर्ट में घटना में एसडीपीआई की संलिप्तता का भी जिक्र है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक मैसेज को लेकर मंगलवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ.

हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की. लोग श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया.

फेसबुक पोस्ट पर जिस घर की फोटो पोस्ट हुई, उसे आग लगाकर नष्ट कर दिया गया. यह घर नवीन कुमार का था. नवीन की मां जयंती ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर गहने चोरी हुए हैं. यहां तक कि नवीन का मोबाइल भी तीन दिन पहले चोरी हो गया था. आरोप है कि नवीन के मोबाइल से फोटो पोस्ट किया गया है.

नवीन का घर पूरी तरह से जल गया था और घर में चोरी गए गहनों की जांच जारी है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.