मुंबईः उस्मानाबाद पुलिस ने एक किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के कथित आरोपों में शिवसेना के सांसद ओमप्रकाश राजे निम्बालकर और 56 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में 59 वर्षीय एक किसान ने अपने गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसका दावा था कि उसकी जमीन को निजी रिणदाताओं को बेचा जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः पीयूष गोयल और सीतारमण के बयान पर शिवसेना ने केंद्र सरकार को घेरा
उन्होंने बताया कि यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर मराठवाडा क्षेत्र के उस्मानाबाद में ढोकी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.