ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

fir-against-digvijay-singh-coronavirus- vandbharat-mission
TOP 10 @ 10 AM
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:59 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर, फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप

मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव से पहले राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करने से बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस वीडियो के जारी होने के बाद अपना विरोध जताया है. प्रदेश की क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय के खिलाफ एफआईर दर्ज कर लिया है.

2. कोरोना संकट : गृहमंत्री शाह आज सभी राजनीतिक दलों से करेंगे चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की आज बैठक बुलाई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है.

3. महाराष्ट्र : जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन सेवा शुरू

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाए गए करीब 75 दिनों के लॉकडाउन की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था. हालांक, गत 8 जून से पाबंदियों में मिली सशर्त ढील के कारण आज से मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई. यह ट्रेन सेवा आवश्यक काम में लगे कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है.

4. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9500 के पार, 1.53 लाख से अधिक केस एक्टिव
भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 9500 के पार पहुंच गई है. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3.33 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. केंद्र सरकार द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 12,000 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

5. राजस्थान : झालावाड़ में युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर को बकरी चोरी के शक में तीन युवकों ने रातभर बंदी बनाकर पीटा. साथ ही कैंची से उसके कपड़े और बाल काट दिए. इतने से जी नहीं भरा तो आरोपियों ने किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

6. यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. बता दें बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 11,929 नए मामले आए. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

7. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. यह अभियान ग्रामीण इलाकों निलो और अरु (Nillow and Arrew) के बागों में चलाया गया. हालांकि, घने कोहरे और खराब मौसम के चलते आतंकी भागने में सफल हो गए.
8. आंध्र प्रदेश : नायडू बोले- बदले की भावना से कार्य कर रही जगन सरकार

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी पर विपक्षी नेताओं द्वारा अपनी पार्टी के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए बदला लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेत और शराब से लेकर कोविड 19 परीक्षण किट और ब्लीचिंग पाउडर तक में कई घोटाले हुए हैं.

9. आंध्र प्रदेश : टीडीपी बोली- विधायक अत्चन्नायडू को साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर साजिश के तहत पूर्व श्रम मंत्री व पार्टी विधायक के. अत्चन्नायडू को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. पार्टी प्रवक्ता के. पट्टाभिराम ने कहा कि अत्चन्नायडू के खिलाफ रिमांड रिपोर्ट से साफ हो गया है कि किस तरह एक साजिश के तहत जगनमोहन रेड्डी सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने टेक्कली के टीडीपी विधायक अत्चन्नायडू को गिरफ्तार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

10. वंदे भारत मिशन फेज 3 : सैन फ्रांसिस्को से वापस लाए गए 226 भारतीय

वंदे भारत मिशन के तहत 226 भारतीयों को एक विशेष उड़ान से सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली और हैदराबाद लाया गया. कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके मद्देनजर भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस देश ला रही है.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर, फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप

मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव से पहले राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करने से बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस वीडियो के जारी होने के बाद अपना विरोध जताया है. प्रदेश की क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय के खिलाफ एफआईर दर्ज कर लिया है.

2. कोरोना संकट : गृहमंत्री शाह आज सभी राजनीतिक दलों से करेंगे चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की आज बैठक बुलाई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है.

3. महाराष्ट्र : जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन सेवा शुरू

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाए गए करीब 75 दिनों के लॉकडाउन की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था. हालांक, गत 8 जून से पाबंदियों में मिली सशर्त ढील के कारण आज से मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई. यह ट्रेन सेवा आवश्यक काम में लगे कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है.

4. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9500 के पार, 1.53 लाख से अधिक केस एक्टिव
भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 9500 के पार पहुंच गई है. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3.33 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. केंद्र सरकार द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 12,000 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

5. राजस्थान : झालावाड़ में युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर को बकरी चोरी के शक में तीन युवकों ने रातभर बंदी बनाकर पीटा. साथ ही कैंची से उसके कपड़े और बाल काट दिए. इतने से जी नहीं भरा तो आरोपियों ने किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

6. यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. बता दें बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 11,929 नए मामले आए. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

7. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. यह अभियान ग्रामीण इलाकों निलो और अरु (Nillow and Arrew) के बागों में चलाया गया. हालांकि, घने कोहरे और खराब मौसम के चलते आतंकी भागने में सफल हो गए.
8. आंध्र प्रदेश : नायडू बोले- बदले की भावना से कार्य कर रही जगन सरकार

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी पर विपक्षी नेताओं द्वारा अपनी पार्टी के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए बदला लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेत और शराब से लेकर कोविड 19 परीक्षण किट और ब्लीचिंग पाउडर तक में कई घोटाले हुए हैं.

9. आंध्र प्रदेश : टीडीपी बोली- विधायक अत्चन्नायडू को साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर साजिश के तहत पूर्व श्रम मंत्री व पार्टी विधायक के. अत्चन्नायडू को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. पार्टी प्रवक्ता के. पट्टाभिराम ने कहा कि अत्चन्नायडू के खिलाफ रिमांड रिपोर्ट से साफ हो गया है कि किस तरह एक साजिश के तहत जगनमोहन रेड्डी सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने टेक्कली के टीडीपी विधायक अत्चन्नायडू को गिरफ्तार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

10. वंदे भारत मिशन फेज 3 : सैन फ्रांसिस्को से वापस लाए गए 226 भारतीय

वंदे भारत मिशन के तहत 226 भारतीयों को एक विशेष उड़ान से सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली और हैदराबाद लाया गया. कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके मद्देनजर भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस देश ला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.