नई दिल्ली: देश में आर्थिक सुस्ती के माहौल को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पावर बूस्टर डोज देने में लगी हुई हैं. आज गोवा में होने वाली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की 37वीं अहम बैठक के पहले वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले सीतारमण का ट्वीट कर कहा कि आज जीएसटी काउंसिल की बैठक है और मैं गोवा जा रही हुं.
इस दौरान उन्होंने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि कार्पोरेट टैक्स में कटौती नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी लागू होगी. कंपनियों को अब बिना छूट के 22 फीसदी कार्पोरेट टैक्स देना होगा. सरचार्ज के साथ टैक्स की प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2019 के बाद से बनी कंपनियों को 15 फीसदी टैक्स देना होगा. इन पर टैक्स की प्रभावी दर 17.01 फीसदी होगी.
निर्मला सीतारमण की प्रेस मीट की मुख्य बातें:-
- निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा
- बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा
- सरकार को इस ऐलान के बाद 1.45 लाख करोड़ का नुकसान होगा
- इक्विटी कैपिटल गेंस पर से सरचार्ज हटा दिया गया है
- शेयर बायबैक पर 20 फीसदी का टैक्स नहीं लगेगा