मुंबई: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की 17 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा है. मायानगरी मुंबई में आम मतदाताओं के साथ ही राजनेता और फिल्मी हस्तियां भी वोट डालने पहुंचे.
बता दें, फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके अलावा अभिनेता संजय दत्त की बहन और तीन बार सांसद रह चुकीं प्रिया दत्त भी उत्तर मध्य मुंबई से मैदान में हैं.
देश की वाणिज्यिक और ग्लैमर राजधानी मुंबई महानगर क्षेत्र शामिल है, जो विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल और कुछ पिछड़ी जनजातीय बस्तियों के लिए प्रसिद्ध है.
बता दें, इन सीटों में, धुले से केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे, उत्तरी मुंबई से उर्मिला मातोंडकर, शिरूर से अमोल कोल्हे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ अजित पवार मावल से और नासिक से समीर भुजवल चुनाव मैदान में हैं.
राज्य में अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान के अंतर्गत मुख्य संसदीय क्षेत्र नांदुरबार (एसटी), धुले, दिंडोरी (एसटी), नासिक, पालघर (एसटी), भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, मवाल, शिरूर, शिर्डी (एससी) शामिल है.
इन क्षेत्रों की आम समस्याएं आधारभूत संरचना, बेहतर आवागमन और कनेक्टिविटी, जल समस्या, रोजगार और सस्ता घर हैं.