ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : हिन्द महासागर में पाकिस्तान व चीन की बढ़ी हलचल, नेवी अलर्ट - Indian Navy tracks Pakistani Navy

भारतीय जल सेना के सूत्रों ने बताया कि युद्धपोतों के जरिए लाल सागर से मलक्का जाने वाले रास्ते पर निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान हमने पाकिस्तान के नए युद्धपोत पीएनएस यारमुक को ट्रैक किया, जो रूमेनिया से लाल सागर के रास्ते कराची जा रहा था. पढे़ं खबर विस्तार से....

indian-navy-on-fighting-corona
भारतीय जल सेना
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते हिन्द महासागर में पाकिस्तान और चीन की संदिग्ध गतिविधियां देखने के लिए भारतीय नौसेना सतर्क हो गई है. नौसेना ने इस क्षेत्र में जलीय और वायु निगरानी को बढ़ा दिया है.

खबरों के मुताबिक इस क्षेत्र पर नजर रखने के लिए सैटेलाइट का भी सहारा लिया जा रहा है.

आपको बता दें कि भारतीय नौसेना को हिन्द महासागर क्षेत्र में पाकिस्तानी नौसेना की पीएनए यारमुक की उपस्थिति का पता चला था. बता दें कि यह पोत रूमेनिया से लाल सागर के रास्ते पाकिस्तान लौट रहा है. जिसके बाद इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.

पढे़ं : भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 492 संक्रमित और 36 को अस्पताल से छुट्टी

पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना के टाइप Y901क्लास के टैंकर की उपस्थिति का पता चला है. इस टैंकर को मलक्का जलडमरू मध्य से प्रवेश के समय ही भारतीय नौसेना ने ट्रैक कर लिया था. नौसंना इसकी गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.

भारतीय जल सेना के सूत्रों ने बताया, 'युद्धपोतों के जरिए लाल सागर से मलक्का जाने वाले रास्ते पर निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान हमने पाकिस्तान के नए युद्धपोत पीएनएस यारमुक को ट्रैक किया, जो रोमानिया से लाल सागर के रास्ते कराची जा रहा था.'

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते हिन्द महासागर में पाकिस्तान और चीन की संदिग्ध गतिविधियां देखने के लिए भारतीय नौसेना सतर्क हो गई है. नौसेना ने इस क्षेत्र में जलीय और वायु निगरानी को बढ़ा दिया है.

खबरों के मुताबिक इस क्षेत्र पर नजर रखने के लिए सैटेलाइट का भी सहारा लिया जा रहा है.

आपको बता दें कि भारतीय नौसेना को हिन्द महासागर क्षेत्र में पाकिस्तानी नौसेना की पीएनए यारमुक की उपस्थिति का पता चला था. बता दें कि यह पोत रूमेनिया से लाल सागर के रास्ते पाकिस्तान लौट रहा है. जिसके बाद इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.

पढे़ं : भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 492 संक्रमित और 36 को अस्पताल से छुट्टी

पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना के टाइप Y901क्लास के टैंकर की उपस्थिति का पता चला है. इस टैंकर को मलक्का जलडमरू मध्य से प्रवेश के समय ही भारतीय नौसेना ने ट्रैक कर लिया था. नौसंना इसकी गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.

भारतीय जल सेना के सूत्रों ने बताया, 'युद्धपोतों के जरिए लाल सागर से मलक्का जाने वाले रास्ते पर निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान हमने पाकिस्तान के नए युद्धपोत पीएनएस यारमुक को ट्रैक किया, जो रोमानिया से लाल सागर के रास्ते कराची जा रहा था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.