पटना : कोरोना महामारी के बीच आज मातृ दिवस है. एक तरफ जहां पूरा देश मातृ दिवस मना रहा है, वहीं इस महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में महिला पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का लगातार निर्वहन कर रही हैं. इस महामारी के दौरान जितना योगदान पुरुष वॉरियर्स का है, उतना ही योगदान महिलाओं का भी है. मातृ दिवस के दिन भी महिला पुलिस कर्मी सड़कों पर विधि व्यवस्था संभाल रही हैं.
पूरा देश मना रहा मातृ दिवस
कोरोना महामारी के दौरान पिछले 48 दिनों से बिना छुट्टी लिए पुरुषों के साथ-साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं. एक तरफ जहां महिला पुलिस कर्मी सड़कों पर तैनात होकर विधि व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर रही हैं, तो वहीं महिला सफाई कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का भी काम कर रही हैं.
महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर हैं तैनात
बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर तैनात महिला पुलिस कर्मी अर्चना कुमारी का कहना है कि आज मदर्स डे के मौके पर हमारी मां हमें बहुत याद आ रही है. अगर हम अपने घर पर होते तो केक बनाकर उनके साथ सेलिब्रेट करते, परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से वह अपनी मां को याद करके काफी दुःखी हैं.
आम जनता की सेवा करना ज्यादा जरूरी
वहीं, ड्यूटी पर तैनात दूसरी महिला पुलिस कर्मी बबीता का कहना है कि हमारे दो छोटे बच्चे हैं, जिन्हें हम घर पर छोड़कर आए हैं. ड्यूटी के साथ-साथ हमें उनका भी ख्याल रखना पड़ता है. परंतु इस महामारी के समय में आम जनता की सेवा करना ज्यादा जरूरी है. जिस वजह से हम अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. घर पर जाने के बाद अपने परिवार के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगे.
कोरोना योद्धा कर रही अपने कर्तव्यों का निर्वहन
वहीं, मातृ दिवस के मौके पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही अनुपमा देवी जो कि एक सफाई कर्मी है, वह लगातार सामान्य दिनों के जैसे ही आज भी लोगों को घरों से जा जाकर कचरा उठाने का काम कर रही हैं. अन्नपूर्णा देवी का कहना है कि हमारे 7 बच्चे हैं. जिनके भरण पोषण के लिए हमें घर से बाहर निकल कर काम करना पड़ता है. हमें इस बात की खुशी है कि महामारी के समय में हम अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. सबके बच्चे हमारे बच्चे जैसे हैं.
कुल मिलाकर बात करें तो आज मदर्स डे के मौके पर महिला स्वास्थ्य कर्मी हो, पुलिसकर्मी हो या सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का लगातार पालन कर रही हैं. उनकी मानें तो आम जनता ही हमारा परिवार है. उनका सेवा करने से हमें बहुत खुशी मिल रही है. पिछले 48 दिनों से बिना छुट्टी लिए ही लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं.