रायपुर : कहते हैं प्यार में वो ताकत है कि पत्थर को भी पिघला सकता है, फिर इंसान क्या है. प्यार ने न जाने कितनी बार इंसानी सरहदों को तोड़ा है. प्यार ने लोगों को इंसानियत भी सिखाया है. आज हम आपको एक ऐसी ही प्यार की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें एक हार्डकोर महिला नक्सली ने अपने प्रेमी के लिए आत्मसमर्पण कर दिया.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली जयो इस्ताम पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था. जयो पर इलाके में कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है. इन सबसे परे जयो पूर्व में नक्सली रह चुके लक्ष्मण से प्रेम भी करती थी.
दोनों का प्यार नक्सली संगठन में रहते समय ही परवान चढ़ा था. हालांकि लक्ष्मण ने बाद में एक अच्छी और हिंसा से परे जिंदगी के लिए आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन उसकी प्रेमिका नक्सल संगठन से जुड़ी रही.
नक्सली ने प्रेमिका के लिए लिखा प्रेम पत्र
खुद आत्मसमर्पण करने के बाद 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर लक्ष्मण ने अपनी नक्सली प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र लिखा, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने और उसे मुख्य धारा से जुड़ने के लिए कहा. प्रेमिका जयो ने लक्ष्मण का प्रस्ताव मान लिया और दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों के प्यार को देखते हुए पुलिस ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.