नई दिल्लीः रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों से यात्रा के आरक्षित टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों से उन पर लगने वाला शुल्क मंगलवार तक नहीं लेने का फैसला किया है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने कहा कि अन्य गंतव्यों से इन जगहों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.
उन्होंने कहा कि यात्रियों को सिर्फ लिपिकीय शुल्क देना होगा.
सूत्रों ने बताया कि वैसे तो आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन इस संबंध में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉमेंशन सिस्टम (सीआरआईएस) को अपडेट करने की जरूरत है ताकि लोगों रविवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक यह सुविधा मिल सके.
पढ़ेंः J-K: हलचल तेज, सियासत गर्म, गवर्नर का महत्वपूर्ण बयान
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आपात स्थिति का हवाला देकर अमरनाथ यात्रियों और सैलानियों को अपनी यात्रा छोटी करने तथा वापस जाने को कहा है. इसी पृष्ठभूमि में यह फैसला किया गया है.
इससे पहले, एअर इंडिया ने भी 15 अगस्त तक श्रीनगर से जुड़ी अपनी सभी उड़ानों के लिए यात्रियों द्वारा उनके कार्यक्रम में बदलाव या उड़ान रद्द होने की स्थिति में निरस्तीकरण शुल्क माफ करने की घोषणा की थी.