ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पाक की गोलाबारी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल - सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार हो रही फायरिंग के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसपर स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय सेना इन परिस्थितियों में उन्हें सुरक्षित स्थान मुहैया कराती है.

violation of ceasefire along loc
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:32 PM IST

श्रीनगर : दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के डर से जी रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है और युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने बारामूला जिले के ऑडी के हाजी पीर सेक्टर पर फायरिंग की, जिसमें एक स्थानीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई थी.

ऑडी के बटगरान गांव के लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिससे सीमा पर रहने वाले लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

इस दौरान लोगों ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि सेना इन परिस्थितियों में उन्हें सुरक्षित स्थान मुहैया कराती है. उन्होंने बताया कि यहां प्रशासन उनके साथ सहयोग नहीं करता है, जिसके कारण उन्हें विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले आतंकी

लोगों का कहना है कि उन्होंने हर बार प्रशासन से अपील की कि सीमा पर रहने वाली जनता के लिए बंकर स्थापित किए जांए, लेकिन आज तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है.

उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, जिसका भारतीय फौज मुंह तोड़ जवाब दे रही है.

श्रीनगर : दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के डर से जी रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है और युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने बारामूला जिले के ऑडी के हाजी पीर सेक्टर पर फायरिंग की, जिसमें एक स्थानीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई थी.

ऑडी के बटगरान गांव के लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिससे सीमा पर रहने वाले लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

इस दौरान लोगों ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि सेना इन परिस्थितियों में उन्हें सुरक्षित स्थान मुहैया कराती है. उन्होंने बताया कि यहां प्रशासन उनके साथ सहयोग नहीं करता है, जिसके कारण उन्हें विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले आतंकी

लोगों का कहना है कि उन्होंने हर बार प्रशासन से अपील की कि सीमा पर रहने वाली जनता के लिए बंकर स्थापित किए जांए, लेकिन आज तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है.

उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, जिसका भारतीय फौज मुंह तोड़ जवाब दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.