ETV Bharat / bharat

बेटे की लाश गोद में लेकर भटकता रहा लाचार बाप, अस्पताल ने नहीं दिया वाहन - उत्तर प्रदेश न्यूज

उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के वादे तो कर रही है, लेकिन खुद स्वास्थ्य विभाग सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है. आलम यह है कि जिला अस्पतालों में लोगों को शव वाहन के लिए भटकना पड़ रहा है.

बेटे की लाश गोद में लेकर भटकता रहा लाचार बाप.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 3:14 PM IST

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई. बेटे की लाश को कंधे पर लेकर घंटों भटकने के बाद भी लाचार पिता को उसे ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिल सका. अस्पताल प्रशासन मूक बनकर बेबस बाप और उसके बेटे की मौत का तमाशा देखता रहा.

देखें वीडियो.

पढ़ें: हमीरपुर: हथौड़े से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या

क्या है पूरा मामला

  • 25 जून को नीमगांव के रहने वाले तैयब खान के सात साल के बेटे सज्जाद की तबीयत बिगड़ गई थी.
  • तैयब ने अपने बेटे को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती करा दिया.
  • इलाज के दौरान सज्जाद ने दम तोड़ दिया.
  • उसकी मौत के बाद तैयब को शव वाहन दिलाने के नाम पर घंटों इंतजार कराया गया.
  • शव वाहन न मिलने से परेशान पिता बेटे की लाश को गोद में लेकर अस्पताल में चक्कर लगाता रहा.
  • थक-हार कर पिता ने अपने एक रिशतेदार को फोनकर बाइक मंगाई और उस पर ही बेटे की लाश लेकर घर गया.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में सीएमएस से बात की गई है. जानकारी मिली है कि तैयब से शव वाहन के लिए इंतजार करने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद वह शव को खुद ही लेकर चला गया.
-डॉ. मनोज अग्रवाल, सीएमओ

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई. बेटे की लाश को कंधे पर लेकर घंटों भटकने के बाद भी लाचार पिता को उसे ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिल सका. अस्पताल प्रशासन मूक बनकर बेबस बाप और उसके बेटे की मौत का तमाशा देखता रहा.

देखें वीडियो.

पढ़ें: हमीरपुर: हथौड़े से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या

क्या है पूरा मामला

  • 25 जून को नीमगांव के रहने वाले तैयब खान के सात साल के बेटे सज्जाद की तबीयत बिगड़ गई थी.
  • तैयब ने अपने बेटे को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती करा दिया.
  • इलाज के दौरान सज्जाद ने दम तोड़ दिया.
  • उसकी मौत के बाद तैयब को शव वाहन दिलाने के नाम पर घंटों इंतजार कराया गया.
  • शव वाहन न मिलने से परेशान पिता बेटे की लाश को गोद में लेकर अस्पताल में चक्कर लगाता रहा.
  • थक-हार कर पिता ने अपने एक रिशतेदार को फोनकर बाइक मंगाई और उस पर ही बेटे की लाश लेकर घर गया.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में सीएमएस से बात की गई है. जानकारी मिली है कि तैयब से शव वाहन के लिए इंतजार करने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद वह शव को खुद ही लेकर चला गया.
-डॉ. मनोज अग्रवाल, सीएमओ


स्क्रिप्ट- गोपाल गिरि
प्लेस- लखीमपुर
स्लग- इंसानियत हुई शर्मशार
एंकर-लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई। बेटे की लाश को कंधे पर लेकर घंटों भटकने के बाद भी लाचार पिता को उसको ले जाने को शव वाहन नहीं मिल सका। 
मामला 25 जून का है नीमगांव में रहने वाले तैयब खां का सात साल के बेटे सज्जाद की जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में चल रहे इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत होने के बाद बच्चे के पिता का काफी देर तक शव वाहन दिलाने के नाम पर इंतजार कराया गया। इसके बाद भी शव वाहन न मिलने से परेशान पिता को बेटे की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल में इधर उधर चक्कर लगता रहा। थक-हार कर पिता ने अपने एक रिशतेदार को फोनकर बाइक मंगाकर उसपर ही बेटे की लाश लेकर घर के लिए गया। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाईट-  मनोज अग्रवाल सी एम ओ खीरी
Gopal Giri
journalist Etv lakhimpur kheri
9919640974
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.