भुवनेश्वर: ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक और उनके बेटे नवज्योति राज्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चौथे और अंतिम चरण में सबसे धनी उम्मीदवार हैं.
आपको बता दें, अंतिम चरण के चुनाव में 29 अप्रैल को लोकसभा की छह सीटों- मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के अलावा विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव होना है.
लोकसभा चुनाव लड़ रहे 52 उम्मीदवारों में नवज्योति पटनायक 104 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं. वहीं उनके पिता निरंजन पटनायक विधानसभा के 334 उम्मीदवारों में 60 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी उम्मीदवार हैं.
पढ़ेंः मोदी सरकार में सिक्खों को मिला इंसाफ: कुलदीप सिंह भोगल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घासीपुरा और भंडारीपोखरी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि ओडिशा इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ रहे 17 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.