ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सात महीने बाद बेटे उमर से मिले फारूक अब्दुल्ला, हुए भावुक - omar abdullah

करीब सात महीने से नजरबंद रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आज अपने बेटे और पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की.

etvbharat
etvbharat
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:15 PM IST

श्रीनगर : करीब सात महीने से नजरबंद रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आज अपने बेटे और पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अपनी हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार अपने आवास से नजदीक में ही हरि निवास पहुंचे, जहां उनके बेटे तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत पांच फरवरी से नजरबंद करके रखा गया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

अधिकारियों ने कहा कि फारूक (82) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से सात महीने बाद अपने बेटे से मुलाकात का अनुरोध किया था, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया.

अधिकारियों ने कहा कि दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे चली.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और एक और मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था.

सात महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, बोले- 'अब मैं आजाद'

इसके बाद 15 सितंबर को फारूक के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि उनके बेटे उमर की ऐहतियातन हिरासत पांच फरवरी को खत्म हो रही थी लेकिन उससे कुछ ही घंटे पहले इसे छह महीने के लिये बढ़ा दिया गया था.

श्रीनगर : करीब सात महीने से नजरबंद रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आज अपने बेटे और पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अपनी हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार अपने आवास से नजदीक में ही हरि निवास पहुंचे, जहां उनके बेटे तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत पांच फरवरी से नजरबंद करके रखा गया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

अधिकारियों ने कहा कि फारूक (82) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से सात महीने बाद अपने बेटे से मुलाकात का अनुरोध किया था, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया.

अधिकारियों ने कहा कि दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे चली.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और एक और मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था.

सात महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, बोले- 'अब मैं आजाद'

इसके बाद 15 सितंबर को फारूक के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि उनके बेटे उमर की ऐहतियातन हिरासत पांच फरवरी को खत्म हो रही थी लेकिन उससे कुछ ही घंटे पहले इसे छह महीने के लिये बढ़ा दिया गया था.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.