ETV Bharat / bharat

हरियाणा : अंबाला में किसानों ने सीएम खट्टर के काफिले को रोका - किसान अंबाला में इकट्ठे हुए

मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसान अंबाला में इकट्ठे हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का काफिला रोक दिया. इस दौरान अंबाला पुलिस के जवानों और किसानों के बीच हाथापाई तक हुई. मिली जानकारी के अनुसार अब स्थिति नियंत्रण में है.

सीएम खट्टर के काफिले को रोका
सीएम खट्टर के काफिले को रोका
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 6:38 PM IST

अंबाला : मंगलवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर अंबाला नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों को रोका. इस दौरान कई किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई.

सैकड़ों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव करने पहुंचे थे. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी लेकिन, फिर भी किसान सीएम के काफिले को रोकने में कामयाब रहे. मुख्यमंत्री के काफिले की कई गाड़ियों को काफी देर तक किसान घर कर खड़े रहे. इस दौरान अंबाला पुलिस के जवानों और किसानों के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई.

सीएम खट्टर के काफिले को रोका.

बता दें कि किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने ये रणनीति बनाई है कि बीजेपी के नेताओं का हर जिले में घेराव किया जाए. इसी कड़ी में मंगलवार को किसान मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे लेकिन, यहां स्थिति बेकाबू हो गई.

ये भी पढे़ं- केंद्र के प्रस्ताव पर विचार करेगा संयुक्त मोर्चा, पंढेर का आरोप- 'चक्रव्यूह' में फंसाना चाहती है सरकार

गौरतलब है कि अभी बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नारनौल में 'जल अधिकार रैली' करने पहुंचे थे. वहां भी मुख्यमंत्री को किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा था. कुछ किसानों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. जिन्हें तुरंत रैली से बाहर कर दिया गया था.

अंबाला : मंगलवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर अंबाला नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों को रोका. इस दौरान कई किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई.

सैकड़ों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव करने पहुंचे थे. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी लेकिन, फिर भी किसान सीएम के काफिले को रोकने में कामयाब रहे. मुख्यमंत्री के काफिले की कई गाड़ियों को काफी देर तक किसान घर कर खड़े रहे. इस दौरान अंबाला पुलिस के जवानों और किसानों के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई.

सीएम खट्टर के काफिले को रोका.

बता दें कि किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने ये रणनीति बनाई है कि बीजेपी के नेताओं का हर जिले में घेराव किया जाए. इसी कड़ी में मंगलवार को किसान मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे लेकिन, यहां स्थिति बेकाबू हो गई.

ये भी पढे़ं- केंद्र के प्रस्ताव पर विचार करेगा संयुक्त मोर्चा, पंढेर का आरोप- 'चक्रव्यूह' में फंसाना चाहती है सरकार

गौरतलब है कि अभी बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नारनौल में 'जल अधिकार रैली' करने पहुंचे थे. वहां भी मुख्यमंत्री को किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा था. कुछ किसानों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. जिन्हें तुरंत रैली से बाहर कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.