ETV Bharat / bharat

आंदोलन के 50 दिन पूरे, कड़ाके की ठंड में भी डटे किसान - कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं

किसान आंदोलन जारी
किसान आंदोलन जारी
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:08 PM IST

14:04 January 14

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, अगर कोई उसमें बाधा डालेगा तो पूरे विश्व में इसका गलत संदेश जाएगा. किसान यूनियन के नेताओं से आग्रह है कि वे इसे समझें. अभी भी उन्हें इस निर्णय को वापस ले लेना चाहिए

13:23 January 14

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान

पंजाब के बरनाला से आए भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंडा) के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि रोजाना दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था की हुई है.एक जगह पर सैकड़ों लोगों के लिए लंगर बनाया जा रहा है. और ऐसे ही अलग-अलग जगह पर टुकड़ी में लंगर बनाने की व्यवस्था है, जहां पर 2 टाइम का खाना सभी लोग मिलकर बना रहे हैं.

12:55 January 14

अब सरकार को झुकना ही होगा- भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़कर नए कृषि कानूनों को वापस ले और सरकार अपनी गलती माने. उन्होंने कहा कि किसानों का हौसला कभी भी कम होने वाला नहीं है. जब तक सरकार ने कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक किसान इसी तरह आंदोलनरत रहेगा.

इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि सभी किसान संयम बनाए रखें. उनका आंदोलन पूरी तरह सफल हो रहा है. उन्होंने फिर दोहराया कि अगर 26 जनवरी से पहले कोई समाधान नहीं निकलता है तो वह दिल्ली की सड़कों पर गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे.

11:43 January 14

बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम

पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम

तीन कृषि कानून की वापसी और एमएसपी पर लिखित कानून की मांग को लेकर किसान पिछले 50 दिनों से दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर भी किसानों के प्रदर्शन का आज 50 वां दिन है. एक तरफ जहां किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है जो इस कड़ाके की ठंड में रोटेशन के आधार पर ड्यूटी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था


डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की बेहतरी के लिए हम तमाम तरह के इंतजाम कर रहे हैं. जवानों के आराम करने के लिए हमने हर बॉर्डर पर जिला प्रशासन से बात करके पोर्टेबल टेंट लगाए हैं. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के लिए मूवेबल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. सभी पुलिसकर्मियों के खाने से लेकर उनके चाय तक की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा रही है. पुलिसकर्मियों को आराम देने के लिए हम उन्हें रोटेशन पर लगाने की कोशिश करते हैं क्योंकि एक काफी लंबे समय से यहां प्रदर्शन चल चल रहा है पुलिसकर्मियों के मोरल बूस्ट करने की हरसंभव कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है.

11:05 January 14

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 50वें दिन भी जारी है

किसानों का विरोध-प्रदर्शन
किसानों का विरोध-प्रदर्शन

07:42 January 14

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

प्रदर्शनकारी किसानों ने लोहड़ी पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं

नई दिल्ली : दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को लोहड़ी के मौके पर प्रदर्शन स्थलों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं. संयुक्त किसान मोर्चा के परमजीत सिंह ने कहा कि अकेले सिंघू बॉर्डर पर ही कृषि कानूनों की एक लाख प्रतियां जलाई गईं. वसंत की शुरुआत में पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग लकड़ियां इकट्ठी करके जलाते हैं और सुख एवं समृद्धि की कामना करते हैं.

सरकार ने बुधवार को प्रदर्शनकारी किसान संगठनों से कहा कि उन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति की कार्यवाही में भाग लेना चाहिए. इस बीच, सरकार और किसान संगठनों के बीच 15 जनवरी को होने वाली नए दौर की बातचीत को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. चौधरी ने कहा कि फिलहाल बैठक होना तय है और आगे दोनों पक्ष तय करेंगे कि बातचीत करनी है या नहीं करनी है.

14:04 January 14

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, अगर कोई उसमें बाधा डालेगा तो पूरे विश्व में इसका गलत संदेश जाएगा. किसान यूनियन के नेताओं से आग्रह है कि वे इसे समझें. अभी भी उन्हें इस निर्णय को वापस ले लेना चाहिए

13:23 January 14

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान

पंजाब के बरनाला से आए भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंडा) के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि रोजाना दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था की हुई है.एक जगह पर सैकड़ों लोगों के लिए लंगर बनाया जा रहा है. और ऐसे ही अलग-अलग जगह पर टुकड़ी में लंगर बनाने की व्यवस्था है, जहां पर 2 टाइम का खाना सभी लोग मिलकर बना रहे हैं.

12:55 January 14

अब सरकार को झुकना ही होगा- भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़कर नए कृषि कानूनों को वापस ले और सरकार अपनी गलती माने. उन्होंने कहा कि किसानों का हौसला कभी भी कम होने वाला नहीं है. जब तक सरकार ने कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक किसान इसी तरह आंदोलनरत रहेगा.

इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि सभी किसान संयम बनाए रखें. उनका आंदोलन पूरी तरह सफल हो रहा है. उन्होंने फिर दोहराया कि अगर 26 जनवरी से पहले कोई समाधान नहीं निकलता है तो वह दिल्ली की सड़कों पर गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे.

11:43 January 14

बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम

पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम

तीन कृषि कानून की वापसी और एमएसपी पर लिखित कानून की मांग को लेकर किसान पिछले 50 दिनों से दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर भी किसानों के प्रदर्शन का आज 50 वां दिन है. एक तरफ जहां किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है जो इस कड़ाके की ठंड में रोटेशन के आधार पर ड्यूटी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था


डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की बेहतरी के लिए हम तमाम तरह के इंतजाम कर रहे हैं. जवानों के आराम करने के लिए हमने हर बॉर्डर पर जिला प्रशासन से बात करके पोर्टेबल टेंट लगाए हैं. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के लिए मूवेबल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. सभी पुलिसकर्मियों के खाने से लेकर उनके चाय तक की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा रही है. पुलिसकर्मियों को आराम देने के लिए हम उन्हें रोटेशन पर लगाने की कोशिश करते हैं क्योंकि एक काफी लंबे समय से यहां प्रदर्शन चल चल रहा है पुलिसकर्मियों के मोरल बूस्ट करने की हरसंभव कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है.

11:05 January 14

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 50वें दिन भी जारी है

किसानों का विरोध-प्रदर्शन
किसानों का विरोध-प्रदर्शन

07:42 January 14

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

प्रदर्शनकारी किसानों ने लोहड़ी पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं

नई दिल्ली : दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को लोहड़ी के मौके पर प्रदर्शन स्थलों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं. संयुक्त किसान मोर्चा के परमजीत सिंह ने कहा कि अकेले सिंघू बॉर्डर पर ही कृषि कानूनों की एक लाख प्रतियां जलाई गईं. वसंत की शुरुआत में पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग लकड़ियां इकट्ठी करके जलाते हैं और सुख एवं समृद्धि की कामना करते हैं.

सरकार ने बुधवार को प्रदर्शनकारी किसान संगठनों से कहा कि उन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति की कार्यवाही में भाग लेना चाहिए. इस बीच, सरकार और किसान संगठनों के बीच 15 जनवरी को होने वाली नए दौर की बातचीत को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. चौधरी ने कहा कि फिलहाल बैठक होना तय है और आगे दोनों पक्ष तय करेंगे कि बातचीत करनी है या नहीं करनी है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.