राजकोट में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य अमरजीत सिंह और इंद्रपाल ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने विभिन्न किसान नेताओं के साथ चर्चा की, इस बैठक में आंदोलन को आगे बढ़ाए जान पर भी चर्चा की गई.
अमरजीत सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी कहते हैं कि गुजरात के किसान समृद्ध हैं. फिर भी यदि आप एक बार जब आप किसानों को आंदोलन करने देंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि गुजरात के किसान कितना समृद्ध हैं.
26 जनवरी को हम परेड में शांति से शामिल होना चाहते हैं. हमारी मुख्य मांग कृषि कानून को निरस्त करना और एक नया कानून बनाना है.
किसान नेताओं ने आगे कहा कि किसान आंदोलन को आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई. आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ था. दिल्ली सीमा पर विभिन्न राज्यों के बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं. किसान केंद्र सरकार के इस कृषि कानून को मौत मान रहे हैं.