ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: 230 किसानों ने निजामाबाद सीट से भरा नामांकन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के कविता ने केंद्र सरकार के विरोध को समर्थन दिया है. कविता की अगुवाई में 230 किसानों ने लोकसभा चुनाव के लिए एक ही सीट से पर्चा दाखिल किया.

निजामाबाद में नामांकन भरने पहुंचे किसान
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 6:39 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन भर रहे हैं. ताजा मामला तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर करीब 230 किसानों के नामांकन भरे जाने का है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के कविता की अगुवाई में किसानों ने नामांकन भरा.

नामांकन भरने पहुंचे किसान


किसानों का कहना है कि सत्तारूढ़ सरकार उन्हें उत्पादों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने में विफल रही है. बता दें कि दोनों जिलों के किसान गत कई सप्ताह से उत्पादों की ऊंची MSP की मांग कर रहे हैं.

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन भर रहे हैं. ताजा मामला तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर करीब 230 किसानों के नामांकन भरे जाने का है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के कविता की अगुवाई में किसानों ने नामांकन भरा.

नामांकन भरने पहुंचे किसान


किसानों का कहना है कि सत्तारूढ़ सरकार उन्हें उत्पादों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने में विफल रही है. बता दें कि दोनों जिलों के किसान गत कई सप्ताह से उत्पादों की ऊंची MSP की मांग कर रहे हैं.

Intro:Body:

Till now Roughly 230 farmers are filed nominations from the Nizamabad Lok Sabha constituency, represented by state chief minister K Chandrasekhar Rao's daughter Kavitha, to protest the alleged failure of the ruling Govt to ensure minimum support price for turmeric and red jowar (sorghum) produce. Turmeric and red jowar farmers in Nizamabad and Jagtial districts in Telangana have been agitating for higher MSP for the last few weeks. final data will be available at 7pm


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.