हैदराबाद: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन भर रहे हैं. ताजा मामला तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर करीब 230 किसानों के नामांकन भरे जाने का है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के कविता की अगुवाई में किसानों ने नामांकन भरा.
किसानों का कहना है कि सत्तारूढ़ सरकार उन्हें उत्पादों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने में विफल रही है. बता दें कि दोनों जिलों के किसान गत कई सप्ताह से उत्पादों की ऊंची MSP की मांग कर रहे हैं.