लुधियाना : पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का घेराव करने किसान पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका. कृषि कानूनों को लेकर गुस्साए किसान संगठनों के द्वारा भाजपा के पंजाब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर बीते दिनों होशियारपुर में हुए हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि शनिवार को लुधियाना में फिर से किसान अश्वनी शर्मा का घेराव करने के लिए पहुंच गए.
पढ़ें-पराली की समस्या से निजात दिलाएगी पंतनगर कृषि वैज्ञानिकों की यह नई मशीन
हालांकि, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर किसानों को शर्मा के कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक लिया. इसके बाद किसान प्रधानमंत्री मोदी और अश्वनी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.